Shimla News(अंकुश डोभाल): हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार पर कड़ा प्रहार किया है. नेगी ने कहा कि न तो देश की सीमा सुरक्षित है और न ही भारत के नागरिक सुरक्षित हैं और केवल बड़ी-बड़ी बातें करने से सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो सकती. उन्होंने सवाल उठाया कि आतंकियों के खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं हुई है.
नेगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आतंकी हमले के बाद पीएम को कश्मीर में होना चाहिए था, लेकिन वे बिहार में चुनावी सभाएँ कर रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी रैलियों में बड़े-बड़े दावे किए गए, पर जमीनी स्तर पर कोई परिणाम नहीं दिख रहा है.
राजस्व मंत्री ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से बाहर भेजना कोई समाधान नहीं है. उनके अनुसार, इससे आतंकवाद पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. इसके अलावा, नेगी ने पाकिस्तान द्वारा भारत के लिए एयर स्पेस बंद किए जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे भारतीय कंपनियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.
नेगी ने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त और निर्णायक कदम उठाने की मांग की है और कहा कि अब केवल धमकियों से काम नहीं चलेगा, बल्कि ठोस कार्रवाई ज़रूरी है.