Home >>Himachal Pradesh

हिमाचल में बनेंगी तीन नई ICU यूनिट्स, केंद्र सरकार करेगी 78 करोड़ रुपये की मदद

राज्य में तीन नई क्रिटिकल केयर यूनिट (ICU) स्थापित की जाएंगी, जिनमें से यूनिट शिमला जिले के सुन्नी, हमीरपुर के बड़सर और सुजानपुर में बनाई जाएंगी.

Advertisement
हिमाचल में बनेंगी तीन नई ICU यूनिट्स, केंद्र सरकार करेगी 78 करोड़ रुपये की मदद
Raj Rani|Updated: Jun 01, 2025, 03:47 PM IST
Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में केंद्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. राज्य में तीन नई क्रिटिकल केयर यूनिट (ICU सहित) स्थापित की जाएंगी, जिनमें से यूनिट शिमला जिले के सुन्नी, हमीरपुर के बड़सर और सुजानपुर में बनाई जाएंगी। इस परियोजना पर कुल 78 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसके तहत 17 पोर्टेबल एक्स-रे मशीनें भी स्वीकृत की गई हैं.

सुजानपुर में बनेगी आधुनिक यूनिट, 50 बेड और ICU की सुविधा
सुजानपुर में स्थापित की जाने वाली यूनिट पर 25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसमें 17 करोड़ भवन निर्माण और 8 करोड़ मशीनरी पर व्यय किया जाएगा. इस यूनिट में 50 बेड की क्षमता के साथ ICU और अन्य अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इससे मरीजों को टांडा, बिलासपुर या चंडीगढ़ जैसे बड़े अस्पतालों में रेफर करने की आवश्यकता कम हो जाएगी.

स्थानीय लोगों को मिलेगा सीधा लाभ
सुजानपुर में बनने वाली यूनिट हमीरपुर, मंडी और कांगड़ा जिलों के हजारों लोगों को लाभ पहुंचाएगी. अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी गंभीर बीमारियों का इलाज स्थानीय स्तर पर संभव होगा.

स्टाफ की होगी नियुक्ति
फिलहाल सिविल अस्पताल के रूप में कार्यरत सुजानपुर अस्पताल में 18 स्वीकृत डॉक्टरों के पद हैं, जिनमें 5 विशेषज्ञ हैं. क्रिटिकल केयर यूनिट शुरू होने के बाद नए डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्तियां भी की जाएंगी.

विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने जताया आभार
सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह यूनिट क्षेत्र की जनता के लिए एक बड़ी सौगात होगी. इससे आम लोगों को घर के पास ही उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी, जिससे समय और धन की बचत के साथ-साथ आपात स्थितियों में बेहतर इलाज भी सुनिश्चित होगा.

Read More
{}{}