Home >>Himachal Pradesh

HRTC बस में प्रेशर कुकर का काटा गया टिकट, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी बस में प्रेशर कुकर का टिकट काटने का फोटो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है, जिस पर अब राजनीति शुरू हो गई है. इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर तंज कसा है.

Advertisement
HRTC बस में प्रेशर कुकर का काटा गया टिकट, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
Zee News Desk|Updated: Dec 11, 2024, 12:50 PM IST
Share

नीतेश सैनी/मंडी: हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी बस में प्रेशर कुकर का टिकट काटने का फोटो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है, जिस पर अब राजनीति शुरू हो गई है. इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर तंज कसा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि एक तरफ किराए में बढ़ोतरी की गई थी.

वहीं अब दूसरी तरफ मंडी से औट तक तीन लीटर का एक प्रेशर कुकर भेजा गया, जिसका एचआरटीसी की बस में 23 रुपये का टिकट काटा गया है. प्रदेश सरकार के नेता कुकर का टिकट काटने से इनकार करते रहे, लेकिन एचआरटीसी की जिस बस में कुकर का टिकट काटा गया था, उसका सबूत भी अब हमारे पास मौजूद है. जयराम ठाकुर ने कहा कि इस तरह से प्रेशर कुकर का टिकट काटना और कोई शर्मनाकृत्य नहीं हो सकता है.

बता दें, सुक्खू सरकार आज हिमाचल प्रदेश में अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने पर जश्न मना रही है. वहीं, बीजेपी लगातार इसका विरोध कर रही है. इस बीच बस में प्रेशर कुकर का टिकट काटने के बाद राजनीति और तेज हो गई है. 

कांग्रेस सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सुक्खू सरकार मना रही जश्न

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट करते हुए लिखा, शादी के एलबम, बुजुर्गों की दवाई, बच्चों के बस्ते और खिलौने के बाद अब खाना बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रेशर कूकर भी अपने स्थानीय बाजार से खरीदकर घर तक ले जाने के लिए भी हिमाचलवासियों को एचआरटीसी की बसों में किराया देना पड़ रहा है. इससे शर्मनाक कृत्य और क्या हो सकता है? उपमुख्यमंत्री रोज मीडिया और विपक्ष को कोसते हैं और मातृशक्ति से कुकर, तवे, चिमटे का किराया भी वसूल रहे हैं. 

इसके साथ ही लिखा, एक तरफ भाजपा की सरकार थी, जिसने मातृशक्ति को बसों में पचास परसेंट किराए में छूट दी थी और एक व्यवस्था पतन की सुक्खू सरकार है जो प्रेशर कूकर का भी किराया ले रही है.

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}