Kullu News(मनीष ठाकुर): हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के पर्यटन नगरी मनाली में बीआरओ के द्वारा मढ़ी तक सड़क मार्ग को बहाल कर दिया गया है. ऐसे में अब जिला प्रशासन ने सैलानियों के वाहनों को मढ़ी तक जाने के निर्देश दिए है. अब बीआरओ के द्वारा रोहतांग दर्रा को बाहर करने की दिशा में काम किया जा रहा है और जल्द ही सैलानी रोहतांग दर्रा में भी बर्फ के दीदार कर सकेंगे.
वहीं मढ़ी तक वाहनों के जाने के बारे में कल्लू प्रशासन के द्वारा अधिसूचना भी जारी की गई है. जिला दंडाधिकारी कुल्लू, तोरुल एस रवीश ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 के तहत रोहतांग सड़क मार्ग पर स्थित ट्रैफिक बैरियर गुलाबा के अतिरिक्त मढ़ी में भी एक अस्थायी बैरियर स्थापित करने के आदेश जारी किये हैं.
ये भी पढ़े-: अब चूड़धार यात्रा के लिए चुकाना होगा शुल्क, श्रद्धालुओं के लिए 20 और 50 रुपए शुल्क तय
एसडीएम मनाली की अध्यक्षता में पुलिस और बीआरओ प्रतिनिधियों के मनाली से मढ़ी तक मार्ग का संयुक्त निरीक्षण और मढ़ी में पार्किंग सुविधा, मोबाइल शौचालय और कूड़ेदान की व्यवस्था के सुनिश्चित होने के उपरांत मढ़ी तक वाहनों की आवाजाही की अनुमति देने की सिफारिश की गई.
संयुक्त निरीक्षण टीम की अनुशंसा, जनता की सुविधा, पर्यावरण संरक्षण एवं सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी आदेशनुसार वाहनों को मढ़ी (शॉर्ट फ्लाई टेक ऑफ पैराग्लाइडिंग साइट) तक एनजीटी द्वारा समय-समय पर निर्धारित शर्तों के अनुसार ही जाने की अनुमति होगी.
ये भी पढ़े-: 11,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित मढ़ी सैलानियों के लिए खुला, DC कुल्लू ने जारी किए निर्देश
मढ़ी से रोहतांग दर्रे तक किसी भी प्रकार की वाहन आवाजाही अगली सूचना तक प्रतिबंधित रहेगी. सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रोहतांग सड़क प्रत्येक मंगलवार को बीआरओ द्वारा सड़क की मरम्मत और रखरखाव के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा.