Home >>Himachal Pradesh

गर्मी से राहत पाने कुल्लू-मनाली पहुंचे सैलानी, रिवर राफ्टिंग और रोमांचक गतिविधियों का उठा रहे लुत्फ

वीकेंड पर कुल्लू-मनाली के पर्यटन स्थलों में बढ़ी पर्यटकों की आमद बढ़ती गर्मी से राहत पाने के लिए सैलानी उठा रहे रिवर राफ्टिंग का लुत्फ साहसिक कारोबार से घाटी के युवा भी घर द्वार पर कमा रहे रोजगार.  

Advertisement
गर्मी से राहत पाने कुल्लू-मनाली पहुंचे सैलानी, रिवर राफ्टिंग और रोमांचक गतिविधियों का उठा रहे लुत्फ
Raj Rani|Updated: Jun 07, 2025, 03:17 PM IST
Share

Kullu News(मनीष ठाकुर): बढ़ती गर्मी से राहत पाने के लिए कुल्लू मनाली की हसीन वादियों का पर्यटक रुख कर रहे है. निचले इलाकों में जहां गर्मी अपना कहर बारपा रही है तो वहीं कुल्लू मनाली का मौसम सुहावना बना हुआ है. ऐसे में पर्यटक यहां पहुंच के रिवर राफ्टिंग और अन्य साहसिक गतिविधियों का आनंद उठा रहे है. 

कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगती वैष्णो माता के रिवर राफ्टिंग पॉइंट पर भी सैलानी जमकर पहुंचे और यहां पर उन्होंने रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठाया. गर्मी से राहत पाने के लिए भी वीकेंड पर पर्यटक कुल्लू मनाली पहुंच रहे है.

लखनऊ से कुल्लू मनाली घूमने पहुंचे पर्यटक राहुल गौतम का कहना है कि कुल्लू मनाली का मौसम बहुत हसीन है. उनका तो मन यही बस जाने का कर रहा है। उन्होंने कहा कि. लखनऊ में मौसम बहुत गर्म है। गर्मी अपना कहर बरपा रही है और बिना ऐसी के गुजारा करना भी मुश्किल है. लेकिन कुल्लू मनाली में तो मौसम बहुत बेहतरीन है. जो मज़ा उन्हें यहां आकर मिल रहा है. वैसे आनंद उन्हें का कभी नही मिला रिवर राफ्टिंग का भी अलग मज़ा है.

अहमदाबाद से आई पर्यटक किरण ने कहा कि उनके पास कहने के लिए शब्द ही नही है. रिवर राफ्टिंग करने का भी उन्हें बहुत मज़ा आया. ब्यास की लहरों पर अठखेलिया करने का अलग ही आनद है. उन्होंने कहा कि लाइव स्नो फॉल भी देखने को मिला उनका पूरा ट्रिप काफी अच्छा रहा. ऐसे में विदेशों की जगह पर्यटक यहां की हसीन वादियों का मज़ा ले सकते है.

महाराष्ट्र से आये पर्यटक नरेश ने कहा कि उनका ट्रिप बहुत अच्छा रहा अब वह यहां से आगे घूमने जा रहे है. ब्यास की ठंडी जलधारा में रिवर राफ्टिंग करने का अपना अलग आनंद है.

Read More
{}{}