Home >>Himachal Pradesh

Manali Jam News: नए साल का जश्न मनाने मनाली गए पर्यटक जाम में फंसे

Manali Jam News: मनाली में भारी संख्या में पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंचे हैं, लेकिन उन्हें ट्रैफिक जाम के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
Manali Jam News: नए साल का जश्न मनाने मनाली गए पर्यटक जाम में फंसे
Ravinder Singh|Updated: Dec 31, 2024, 01:37 PM IST
Share

Manali Jam News: मनाली में भारी संख्या में पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंचे हैं, लेकिन उन्हें ट्रैफिक जाम के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अटल टनल रोहतांग और सोलंग वैली जैसी प्रमुख डेस्टिनेशन, जो बर्फ से ढकी और बेहद आकर्षक हैं, पर जाने का रास्ता जाम से बाधित है.

मनाली से सोलंग वैली की दूरी मात्र 12 किलोमीटर है, लेकिन वहां पहुंचने के लिए पर्यटकों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. अटल टनल और सोलंग वैली के आसपास की खूबसूरत बर्फीली वादियों का आनंद लेने के लिए लोग उत्सुक हैं, लेकिन भारी ट्रैफिक के चलते इन स्थानों तक पहुंचना चुनौतीपूर्ण हो गया है. पर्यटकों के रास्ते में ही नए साल मनाना पड़ रहा है.

सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें और धीमी गति से बढ़ती ट्रैफिक स्थिति ने सैलानियों को मुश्किल में डाल दिया है. इस समय, सैलानियों को सलाह दी जा रही है कि वे धैर्य से काम लें और ट्रैफिक में फंसने से बचने के लिए पहले से योजना बनाकर यात्रा करें.

कड़ाके की ठंड में पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके अलावा मनाली शहर के अंदर भी हिडिंबा रोड पर जाम की स्थिति बनी रही. वाहनों को पार्क करने के लिए जगह छोट़ी पड़ने से सैलानी सड़क किनारे पार्क करने को मजबूर है.

यह भी पढ़ें: Mandi News: मंडी में बारिश व बर्फबारी से PWD विभाग को चौबीस घंटों में हुआ 20 लाख रुपयों का नुकसान!

मनाली में सुबह से लेकर वाहन रेंगते देखे गए. ऐसे में कई पर्यटक नेहरूकुंड में बर्फ देखने के लिए कई किलोमीटर तक पैदल पहुंचे. बताया जा रहा है कि मनाली के होटल के अधिकतर होटल तीन जनवरी तक पैक हैं. बर्फ होने पर एडवांस बुकिंग में बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़ें: जायका प्रोजेक्ट के तहत चयनित युवा अब जापान में सीख सकेंगे कृषि क्षेत्र में टेक्निकल स्किल

Read More
{}{}