Home >>Himachal Pradesh

बिलासपुर में ट्रैफिक पुलिस को जल्द मिलेंगे AC हेलमेट, कड़ी धुप में गर्मी से मिलेगी राहत

बिलासपुर की चिलमिलाती गर्मी के बीच ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को अपनी ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को जल्द एसी हेलमेट मिलेगा.

Advertisement
बिलासपुर में ट्रैफिक पुलिस को जल्द मिलेंगे AC हेलमेट, कड़ी धुप में गर्मी से मिलेगी राहत
Raj Rani|Updated: Jun 09, 2025, 05:52 PM IST
Share

Bilaspur News(विजय भारद्वाज): जून माह की चिलमिलाती गर्मी के बीच हिमाचल प्रदेश के सबसे गर्म इलाकों में शुमार बिलासपुर का तापमान जहां 40 डिग्री के करीब जा पहुंचा है तो वहीं लगातार बढ़ रही इस गर्मी से ना केवल आमजन बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूरस्त करने के लिए अपनी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी बेहाल है. वहीं ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को गर्मी की मार से बचाने के लिए पुलिस प्रशासन जल्द ही इन कर्मचारियों को एसी हेलमेट से लैस करने की तैयारी कर रहा है. 

आधुनिक तकनीक से लैस इस एसी हेलमेट को पहनने से जहां ट्रैफिक पुलिसकर्मी को गर्मी से राहत मिलेगी तो साथ ही इसकी ठंडी हवा से उसका शारीरिक तापमान भी नियंत्रण में रहेगा. गौरतलब है कि इस एसी हेलमेट में 200 ग्राम का छोटा एयर कंडीशनर लगा है जो की सामान्य तापमान को 10 से 15 डिग्री तक कम करने में सक्षम है. 

यानी बिलासपुर का अधितम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस है तो इस हेलमेट को पहनने के बाद तापमान 25 से 30 डिग्री तक पहुंच जाएगा जिससे ड्यूटी पर तैनात ट्रेफिक पुलिसकर्मी को बड़ी राहत मिलेगी. वहीं एसी हेलमेट में एक बैटरी होती है जो क़रीब 10 घंटे तक चल सकती है व हेलमेट में लगी बैटरी पंखे को चलाती है जिससे ठंडी हवा देने के लिए जेल पैक या इवेपोरेटिव कूलिंग सिस्टम का भी उपयोग किया जाता है. 

इसमें छोटे पंखे और कूलिंग सिस्टम होते हैं, जो ट्रैफिक पुलिसकर्मी के सिर को ठंडा रखेगा. वहीं इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के कईं जिलों में भी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को एसी हेलमेट दिए गए हैं. वहीं बिलासपुर में लगातार बढ़ रही गर्मी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संदीप धवल द्वारा ट्रायल के लिए एक एसी हेलमेट मनवाया गया है जिसे उन्होंने ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी को पहनाया है. 

इस बात की जानकारी देते हुए एसपी संदीप धवल ने कहा कि यह एसी हेलमेट आम हेलमेट से महंगा व एसी की तुलना में सस्ता है, जिसे ट्रायल के लिए मंगवाकर फिलहाल एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को पहनाया गया है व इसके इस्तेमाल के बाद फीडबैक ली जाएगी और यह हेलमेट उपयुक्त रहा तो जिला में तैनात अन्य ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों के लिए भी एसी हेलमेट मंगवाए जाएंगे.

Read More
{}{}