Mandi News(नितेश सैनी): मंडी जिले में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर कैंची मोड़ फोरलेन मार्ग और 4 मील व 9 मील के पास हुए भूस्खलन के कारण वाहनों की आवाजाही ठप हो गई थी. लगातार बारिश के चलते पहाड़ों से मलबा और पत्थर गिरने की वजह से मार्ग अस्थाई रूप से देर रात बंद करना पड़ा. अब प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की त्वरित कार्रवाई से मार्ग को पूरी तरह से साफ कर वाहनों की आवाजाही के लिए एक तरफा खोल दिया गया है.
उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि, "स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर तुरंत मशीनरी लगाई गई और रमलबा हटाया गया. हमारी टीमों ने प्राथमिकता के आधार पर मार्ग बहाल करने के निर्देशों का पालन किया और अब ट्रैफिक सामान्य रूप से चल रहा है."
मौसम विभाग की चेतावनी :
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आगामी 48 घंटों के लिए मंडी समेत आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने चेताया है कि ऊंचाई वाले इलाकों में दोबारा भूस्खलन की आशंका बनी हुई है, ऐसे में लोगों और पर्यटकों को अत्यधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें-: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से 257 सड़कें, 151 ट्रांसफार्मर यूनिट और 171 जलापूर्ति योजनाएं बाधित
यात्रियों से अपील :
प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम की जानकारी लेते रहें और अत्यधिक जरूरी होने पर ही सफर करें. भारी बारिश की स्थिति में प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा.