Home >>Himachal Pradesh

अब बद्दी में पायलट आधार पर निःशुल्क ट्रैफिक वॉलंटियर की होगी नियुक्ति, जानें क्या है आवेदन के नियम

पुलिस मुख्यालय हिमाचल प्रदेश द्वारा शुरू की गई ट्रैफिक वॉलंटियर योजना के तहत अब बद्दी पुलिस में भी पायलट आधार पर निःशुल्क ट्रैफिक वॉलंटियर नियुक्त किए जांएगे.

Advertisement
अब बद्दी में पायलट आधार पर निःशुल्क ट्रैफिक वॉलंटियर की होगी नियुक्ति, जानें क्या है आवेदन के नियम
Muskan Chaurasia|Updated: Jan 12, 2024, 08:10 PM IST
Share

Nalagarh News: पुलिस मुख्यालय हिमाचल प्रदेश द्वारा शुरू की गई ट्रैफिक वॉलंटियर योजना के तहत अब बद्दी पुलिस में भी पायलट आधार पर निःशुल्क ट्रैफिक वॉलंटियर नियुक्त किए जांएगे. योजना के तहत राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु के स्वैच्छिक लोगों को नियुक्त किया जाएगा, जो सेवा की भावना से यातायात के बेहतर प्रबंधन, सड़क सुरक्षा और जन जागरूकता को नि:शुल्क करने में बद्दी पुलिस की सहायता करेंगे. 

 विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान पांवटा साहिब पहुंचे केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश

इस योजना से जुड़ने में इच्छुक व्यक्ति 31 जनवरी 2024 तक अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं.  अनुरोध प्राप्त होने के बाद संबंधित उप मंडल पुलिस अधिकारी उन्हें बातचीत के लिए बुलाएंगे और सत्यापन करेंगे.  इसके बाद पुलिस अधीक्षक बद्दी की मंजूरी के पश्चात ट्रैफिक वॉलंटियर की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा. 

ट्रैफिक जन जागरूकता के लिए योजना में लड़कियों व महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी. अब इस नियुक्ति के लिए क्या नियम और मापदंड है वो भी आप सभी जान लें. 

हिमाचल में किसानों ने सरकार के आश्वासन के बाद स्थगित किया धरना, 16 को CM सुक्खू से करेंगे मुलाकत

1. आवेदनकर्ता की उम्र 18 वर्ष से कम या 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. 
2. आवेदक के पास यातायात को नियंत्रित करने और यात्रियों को जागरूक करने की शारीरिक और मानसिक क्षमता होनी चाहिए. 
3. आवेदक को यातायात संबंधी नियमों की जानकारी होनी चाहिए. 
4. आवेदक के खिलाफ कोई अपराधिक मामला दर्ज नहीं होना चाहिए. 

Kili Paul Video: हंसराज रघुवंशी के राम भजन...युग राम राज पर किली पॉल ने बनाया वीडियो

 

Read More
{}{}