Himachal News: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां दो छात्र एक खड्ड में डूब गए. यह हादसा सोमवार को चंबा के ओड्रा मंगला खड्ड में हुआ, जब दोनों युवक दोपहर बाद नदी में नहाने उतरे. दुर्भाग्यवश दोनों पानी के तेज बहाव में बह गए.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. गोताखोरों की मदद से एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश अभी भी जारी है.
बताया जा रहा है कि दोनों युवक चंबा जिला के चुराह क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. इनमें से एक युवक ने आईटीआई की पढ़ाई पूरी कर ली थी और चंबा के भद्रम क्षेत्र में किराए के कमरे में रहकर पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था. दूसरा युवक, जो उसका दोस्त था, अपने बीमार दादा से मिलने चंबा आया हुआ था.
ASI उत्तम ने जानकारी दी कि घटना सुल्तानपुर क्षेत्र के अंतर्गत आती है. पुलिस मौके पर सर्च ऑपरेशन में लगी हुई है और जैसे ही छात्रों की पहचान की पुष्टि होती है, विवरण साझा किया जाएगा.
यह घटना गर्मी के मौसम में नदी-नालों में नहाने के खतरों की एक बार फिर याद दिलाती है. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और ऐसे स्थानों पर न जाने की अपील की है जहां पानी का बहाव तेज होता है या गहराई का अंदाजा न हो.