Home >>Himachal Pradesh

कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर दर्दनाक हादसा, सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को बेकाबू कार ने रौंदा

कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर मंडी शहर से सटे मलोरी टनल के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा पेश आया, जिसमें एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को कुचल दिया. हादसे में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.  

Advertisement
कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर दर्दनाक हादसा, सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को बेकाबू कार ने रौंदा
Raj Rani|Updated: Jun 12, 2025, 02:52 PM IST
Share

Mandi News(नितेश सैनी): कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर मंडी शहर के मलोरी टनल के पास बेकाबू कार चालक ने सडक किनारे खड़े व्यक्ति को रौंदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घालय को जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती कराया गया है. हादसा आज सुबह करीब 8ः30 बजे पेश आया है. घायल व्यक्ति की पहचान मंडी शहर के पुलघराट के रहने वाले परस राम उर्फ जानकू राम के रूप में हुई है.

इस घटना की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार किरतपुर-मनाली फोरलेन पर मंडी शहर के मलोरी में टनल के पास एक ओवर स्पीड कार अनियंत्रित होकर पलट गई. कार के पलटने से फोरलेन किनारे खड़ा एक व्यक्ति भी चपेट में आ गया और कार उसे रौंदते हुए सीधे सड़क किनारे खंभे से जा टकराई.

मौके पर मौजूद लोगों ने घायल और कार सवार लोगों को बाहर निकाला. जिसके बाद घायल परस राम को 108 एंबुलेंस की मदद से जोनल अस्पताल मंडी लाया गया. इस घटना में परस राम को सिर, बाजू और टांगों में गंभीर चोटें आयी हैं. गागल पुलिस चौकी के एएसआई राजेश डोगरा ने बताया कि कार से सवार लोग स्थानीय ही थे. जिन्होंने घायल परस राम को अस्पताल पहुंचाने में स्वयं भी मदद की. दोनों पक्षों में समझौता होने के कारण पुलिस ने फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया है. 

बता दें कि घायल परस राम रोजाना की तरह साईकिल पर अखबार की कॉपियां बांटते समय सड़क किनारे खडे ही थे, तभी अचानक उनके साथ यह हादसा हो गया. परस राम घर में कमाने वाले अकेला ही है और इस हादसे के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परस राम के अलावा उनके परिवार में बूढ़ी मां, पत्नी और तीन बेटियां रहती है.

Read More
{}{}