Home >>Himachal Pradesh

सिरमौर में परिवहन विभाग बना राज्य का "कमाऊपूत", एक साल में वसूला ₹2.56 करोड़ जुर्माना

सिरमौर जिले में परिवहन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान उल्लेखनीय राजस्व अर्जित करते हुए खुद को राज्य के अन्य जिलों के मुकाबले सबसे अधिक राजस्व उत्पन्न करने वाला जिला सिद्ध किया है. विभाग ने बीते एक साल में ₹2.56 करोड़ की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की है.  

Advertisement
सिरमौर में परिवहन विभाग बना राज्य का "कमाऊपूत", एक साल में वसूला ₹2.56 करोड़ जुर्माना
Raj Rani|Updated: May 08, 2025, 04:18 PM IST
Share

Nahan News(देवेंदर वर्मा): सिरमौर जिला में परिवहन विभाग राज्य के अन्य जिलों के मुकाबले राजस्व एकत्रित करने में कमाऊपूत साबित हुआ है. बीते 1 साल में विभाग द्वारा यहां पर करीब 2 करोड़ 56 लाख का राजस्व जुर्माने के रूप में वसूला गया है. जिला में विभाग द्वारा सबसे ज्यादा राशि माइनिंग में इस्तेमाल होने वाले ओवरलोडीड वाहनों से जुर्माने के रूप में वसूल की गई है.

नाहन में आज मीडिया से बात करते हुए जिला परिवहन अधिकारी सोना चौहान ने बताया कि सिरमौर जिला में विभाग द्वारा लगातार वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है. बावजूद इसके कई वाहन चालकों द्वारा नियमों की अनदेखी की जाती है जिस पर विभाग द्वारा कार्रवाई में लाई जाती है.

उन्होंने कहा कि खासकर जिला के सीमावर्ती पावंटा साहिब क्षेत्र से माइनिंग से जुड़े वाहनों की ओवरलोडिंग की शिकायतें सामने आती है जिस पर विभाग द्वारा यहां समय-समय पर कार्रवाई की जाती है. उन्होंने कहा कि साल 2024 25 में विभाग द्वारा जिला में करीब 2 करोड़ 56 लाख रुपए की राशि जमाने के रूप में वसूली गई है.

उन्होंने कहा कि हाल ही में विभाग द्वारा पावँटा साहब क्षेत्र में एक ही दिन में करीब 12 लाख 43 हजार रुपए का जुर्माना यातायात नियमों की अवहेलना पर लगाया गया है जिसमें से 4 लाख 13 हजार रुपए की राशि मौके पर वसूली गई गई है और इस दौरान 19 वाहनों को जब्त भी किया गया है. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा बार-बार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर वाहन चालकों को जागरुक भी किया जा रहा है.

Read More
{}{}