Himachal Pradesh(नंद लाल): प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में इन दिनों चोरों के हौसले काफी बुलंद है और वह क्षेत्र में कहीं भी घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बद्दी की मेन मार्केट में सामने आया है. जब एक किराना स्टोर के मालिक अपने किसी जागरण में गए थे तो पीछे से बीती रात करीबन 1:30 बजे के आसपास दो नकाबपोश चोरों ने दुकानों का ताला तोड़कर दुकान के अंदर घुसे और दुकान के गल्ले में रखा 8 लाख के करीब कैश और जरूरी दस्तावेज लेकर मौके से फरार हो गए.
आपको बता दें कि यह चोरी की घटना दुकान के भीतर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई,सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह दुकान का शट्टर तोड़कर चोर दुकान के अंदर घुसते हैं. उसके बाद दुकान के अंदर तलाशी करते हैं और उसके बाद काउंटर के अंदर रखे हुए कैश को एक सफेद थैली में भरकर मौका से फरार हो जाते हैं. इस चोरी की घटना में पूरे औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ के व्यापारियों में रोष है और वह अपने ही घरों और दुकानों में खौफ में जीने को मजबूर है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी जाँच शुरू कर दी है.
वही इस बारे में बातचीत करते हुए दून विधानसभा क्षेत्र से पूर्व भाजपा विधायक परमजीत सिंह पम्मी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने इस चोरी की घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा है कि जिस तरह क्षेत्र में बाहरी राज्यों से आकर व्यापारियों व उद्योगपति यहां काम कर रहे हैं. इस तरह की चोरी की घटनाएं उनके लिए असुरक्षित होना महसूस कर रही है. उन्होंने पुलिस प्रशासन और सरकार से इससे चोरी की घटना में आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की है और साथ ही सरकार से उद्योगपतियों और व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता प्रबंध करने की भी गुहार लगाई है.
इस बारे में पीडित किराना स्टोर मालिक सुभाष ने जानकारी देते हुए कहा कि वह त्रिपुरा गांव में अपनी फैक्ट्री के जागरण में शामिल होने गए थे और पीछे से दो नकाबपोश चोरों ने उनकी दुकान के अंदर घुसकर आठ लाख रुपया कैश और अन्य जरूरी दस्तावेज चोरी किए हैं. उन्होंने कहा कि दुकान के अंदर सीसीटीवी में यह पूरी घटना कैद हुई है. उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारियों से मामले में जल्द आरोपी चोरों को पकड़ने की मांग उठाई है उन्होंने कहा है कि शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के चलते तीन दिन का कैश उनके पास पड़ा था और वह उस कैश को दुकान के अंदर ही छोड़ गए थे कि अगले दिन इस कैश को बैंक में जमा करवाएंगे लेकिन उससे पहले ही चोरी हो गई. उन्होंने शक जताया है कि यह कोई जानकार व्यक्तियों का काम है जिसे उनके बारे में पता था.