Home >>Himachal Pradesh

बिरोजा फैक्ट्री में भीषण आग से हुई दो मजदूरों की दर्दनाक मौत, फैक्ट्री मालिक पर लापरवाही का मामला दर्ज

रामशहर थाना के अंतर्गत पढ़ने वाली रोजिन एंड टर्पेटाइन बिरोजा कथा फैक्ट्री मे भयंकर आग, दो मज़दूरों की जिन्दा जलने से मौत. पुलिस ने किया फैक्ट्री मालिक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज़.  

Advertisement
बिरोजा फैक्ट्री में भीषण आग से हुई दो मजदूरों की दर्दनाक मौत, फैक्ट्री मालिक पर लापरवाही का मामला दर्ज
Raj Rani|Updated: May 06, 2025, 02:37 PM IST
Share

Solan News(नन्द लाल): हिमाचल प्रदेश के रामशहर थाना क्षेत्र में स्थित एक बिरोजा फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई, जिसमें दो प्रवासी मजदूरों की झुलसकर मौत हो गई. मृतकों की पहचान शिवदयाल (24 वर्ष) और अर्जुन सिंह (50 वर्ष), दोनों निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. हादसा तड़के करीब 3 से 4 बजे के बीच हुआ जब मजदूर फैक्ट्री से सटे कमरे में सो रहे थे.

आग लगने की सूचना पुलिस को सुबह 5 बजे मिली, जिसके बाद थाना प्रभारी विनोद कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. दमकल विभाग की गाड़ियाँ भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. आग के कारण फैक्ट्री में करीब ढाई करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.

नायब तहसीलदार रामशहर राजेंद्र ठाकुर और एसडीएम नालागढ़ राजकुमार, डीएसपी भीष्म ठाकुर ने भी मौके का निरीक्षण किया और संबंधित विभागों को नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए.

आग लगने के कारणों की फिलहाल पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन प्रारंभिक जांच के आधार पर फैक्ट्री मालिक प्रवीण कुमार के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया पूरी कर दी है.

यह दुखद घटना फैक्ट्री सुरक्षा मानकों और श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है.

 

Read More
{}{}