Una News(राकेश माल्हि): हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में भाजपा विधायक सतपाल सत्ती द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सतपाल सत्ती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पुलिस के स्पेशल विंग सीआईए को बंद किए जाने को लेकर सुक्खू सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. सत्ती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि एसपी उन्ना का तबादला किए जाने के बाद नए एसपी अमित यादव ने कार्यभार संभालते ही माफिया राज पर नकेल कसना शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने बंद पड़े पुलिस के सीआईए विंग को दोबारा से शुरू किया था.
इस CIA विंग का गठन किए जाने के बाद इसमें तैनात पुलिस वालों ने ऊना में अवैध कामों पर नकेल कसना शुरू किया था. इसी क़े तहत सीआईए विंग द्वारा मेहतपुर में ऑनलाइन लॉटरी खेल रहे 14 लोगों को अरेस्ट कर उनके पास से पांच लाख रूपये भी बरामद किया था. इन 14 लोगों में 13 लोग पंजाब के जबकि एक इसमें ऊना से कांग्रेस का पदाधिकारी भी शामिल था.
उन्होंने कहा कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सुनील कुमार सन ऑफ श्री जोगिंदर सिंह ग्राम चडतगढ़ का रहने वाला है जो कि हिमाचल प्रदेश फिशरमैन कमेटी का भी सदस्य है उसको पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस द्वारा माफिया राज पर नकेल कसने को लेकर यह अभियान चलाया गया था लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है की ज़िस सीआईए विंग ने कुछ दिनों के अंदर गठन किए जाने के बाद अवैध धंधों पर नकेल कसी है उसी सीआईए विंग को निरस्त कर दिया गया.
उन्होंने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से सवाल किया है कि वह बताएं की यह सीआईए विंग बेहतर कार्य कर रहा था उसको क्यों निरस्त किया गया. उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है की राजनीतिक संरक्षण के चलते इस सीआईए की टीम को निरस्त किया गया क्योंकि जो व्यक्ति उसमे पकड़ा गया वह व्यक्ति फिशरमैन कमेटी का सदस्य है और उसका स्थानीय कांग्रेस नेता के साथ अच्छे संबंध है.
उन्होंने कहा की जो व्यक्ति पकड़ा वह पूरा परिवार ही सट्टे का कारोबार कर रहा है जिसकी जानकारी सबको है. उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बताएं की पुलिस के स्पेशल सीआईए को क्यों बंद किया गया आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी? उन्होंने कहा कि बॉर्डर के साथ लगते कुछ ऐसे पुलिस के स्टेशन भी है जहां पर अधिकारियों की कार्य प्रणाली भी संदेह के घेरे में है.
सरकार को चाहिए कि ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करें सतपाल सत्ती ने बड़ा आरोप लगाते हुए दो नंबर से इकट्ठे किए पैसे की उगाही का हिस्सा बड़े नेताओं तक पहुंचाऐ जाने की बात कही है. सत्ती ने कहा है कि भाजपा की सरकार आने के बाद दो नंबर वालों द्वारा बनाई गई संपत्ति पर यूपी की तर्ज पर बुलडोजर चलाया जाएगा और जिसकी शुरुआत हिमाचल प्रदेश के उन्नाव जिला से होगी. उन्होंने मीडिया से भी बेफिक्र होकर अवैध कामो की आवाज उठाई जाने की मांग की है. साथी उन्होंने प्रदेश सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं.