Home >>Himachal Pradesh

Una News: CM सुक्खू ने किया 25.79 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

ऊना को विकास की बड़ी सौगात, मुख्यमंत्री ने किए 25.79 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास,शिक्षा और अधोसंरचना क्षेत्र को मिली नई रफ्तार, बेटियों के लिए बनेगा नया छात्रावास.

Advertisement
Una News: CM सुक्खू ने किया 25.79 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
Raj Rani|Updated: Jun 16, 2025, 05:14 PM IST
Share

Una News(राकेश माल्हि): मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को ऊना विधानसभा क्षेत्र को 25.79 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने शिक्षा और बुनियादी ढांचे को मजबूती देने वाले विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.

मुख्यमंत्री ने सबसे पहले 8.79 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक (बाल) पाठशाला ऊना के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया. इस भवन से छात्रों को बेहतर शिक्षण सुविधाएं मिलेंगी और विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण सुदृढ़ होगा.

इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने 12 करोड़ रुपये की लागत से तैयार राजकीय डिग्री कॉलेज ऊना के अत्याधुनिक शैक्षणिक ब्लॉक का लोकार्पण किया. यह ब्लॉक स्मार्ट क्लासरूम, प्रयोगशालाओं और प्रशासनिक इकाइयों से सुसज्जित है और यहां उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊंचाई देगा.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 5 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाले ‘न्यू गर्ल्स हॉस्टल’ की आधारशिला भी रखी. यह छात्रावास विशेष रूप से दूर-दराज़ क्षेत्रों से आने वाली छात्राओं को सुरक्षित और सुविधाजनक आवास सुविधा प्रदान करेगा, जिससे बेटियों की उच्च शिक्षा तक पहुंच और अधिक सुलभ होगी.

मुख्यमंत्री ने कॉलेज परिसर में पौधारोपण भी किया. मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन किए जाने की जानकारी दी है. भाजपा द्वारा 10 ग्रंटीया  को ना पूरा किए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा की सबसे बड़ी गारंटी OPS को उन्होंने आते ही पूरा किया है जिससे हजारों कर्मचारियों को फायदा हुआ है. 

बीजेपी ने केंद्र सरकार के साथ मिलकर 1600 करोड रुपए की एडिशनल बोरिंग हमारी रोक दी है. अब भी हम पर दवाव डाल रहे हैं. OPS को बंद करने का, राजनीति में यह नहीं होना चाहिए आपदा के दौरान प्रदेश का हजारों करोड रुपए का नुकसान हुआ है लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से हमें कुछ नहीं दिया है. भाजपा सरकार ने 1000 करोड रुपए की बिल्डिंग बनाकर चले गए और वह सभी खाली पड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि जनता की संपदा को हम लूटने नहीं देंगे हमारी अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है. 

हम 2027 तक नीतिगत बदलाव के चलते प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाएंगे वहीं उन्होंने माफिया राज पर नकेल कसने की बात कही है. उन्होंने मेहतपुर में गैंबलिंग एक्ट के तहत की हुई कार्रवाई को सरकार की कार्रवाई बताया है. उन्होंने कहा कोई भी व्यक्ति किसी भी पार्टी से जुड़ा हो अगर वह अवैध धंधे में शामिल हैं उसे बक्शा नहीं जाएगा.

Read More
{}{}