Una News(राकेस माल्हि): ऊना जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित एनसीसी कैंप के दौरान गर्मी और डिहाइड्रेशन की वजह से एक दर्जन के करीब छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. सभी छात्राओं को प्राथमिक इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने तत्काल उपचार शुरू किया.
जानकारी के अनुसार, अधिक तापमान और पर्याप्त पानी की कमी के चलते छात्राओं को हल्का बुखार, पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हुई. डॉक्टरों की देखरेख में इलाज के बाद अधिकांश छात्राओं को कुछ समय के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया और स्थिति सामान्य होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई.
हालांकि, एक छात्रा की तबीयत में सुधार न होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि छात्राओं को गर्मी और डिहाइड्रेशन के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हुईं. फिलहाल सभी कैडेट्स खतरे से बाहर हैं और अस्पताल प्रबंधन स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
डॉक्टरों ने छात्राओं को गर्मी से बचाव के उपायों जैसे पर्याप्त पानी पीने, नींबू पानी के सेवन और धूप से बचने की सलाह दी है. विद्यालय प्रशासन ने भी एनसीसी कैंप में जरूरी सावधानियां बरतने के निर्देश जारी किए हैं ताकि दोबारा ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो.
अस्पताल प्रशासन और विद्यालय प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चों की देखभाल को प्राथमिकता देने का भरोसा दिलाया है.