Una News(राकेश माल्हि): हिमाचल प्रदेश में आज 108 और 102 एंबुलेंस के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे हैं और अपनी मांगों को लेकर उन्होंने आवाज बुलंद की है. सीटू के बैनर तले इन कर्मचारियों ने अपना धरना प्रदर्शन किया एंबुलेंस कर्मचारी द्वारा पहले ही 24 घंटे की हड़ताल पर जाने की जानकारी दी गई थी जिसके तहत आज प्रदेश भर में 108 और 102 एंबुलेंस के कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को पूरा किए जाने को लेकर उन्होंने अपनी आवाज बुलंद की है.
इन कर्मचारियों ने ऊना अस्पताल से शुरू की यह रैली एमसी पार्क तक पहुंची और जहां पर इन्होंने कंपनी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और इन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
इन कर्मचारियों की मांने तो जिन कर्मचारियों को ड्यूटी से निकाला गया है. उन्हें तुरंत ड्यूटी पर वापिस लिया जाए कोर्ट ने जो आदेश दिए हैं. वह लागू किया जाए उन्हें जो वेतन दिया जा रहा है वह बहुत कम वेतन है. जबकि कोर्ट द्वारा 17 हज़ार रूपये वेतन दिए जाने क़े आदेश है. ड्यूटी का समय कोई नहीं है.
उन्हें वीकली ऑफ नहीं मिल पा रहा हैँ सरकार द्वारा जो अन्य सुविधाएं हैं. वह उन्हें कंपनी तरफ से नहीं दी जा रही है. अगर वह कहीं छुट्टी भी करते हैं तो उसकी भी पेमेंट काटी जाती है. अपनी मांगो को लेकर उन्होंने कहा कि कई बार कंपनी को इसके बारे में बताया गया लेकिन कंपनी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें मजबूर होकर सड़कों पर उतरकर अपनी बात रखनी पड़ रही है.