Una News(राकेश माल्हि): हिमाचल क़े ऊना जिला में मीडिया से रूबरू होते ने भाजपा महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद प्रो सिकंदर कुमार ने बताया कि मोदी के नेतृत्व मे गत 11वर्ष देश मे सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण क़ो समर्पित है और इन 11 वर्ष मे मोदी जी के नेतृत्व मे रिफार्म,परफॉर्म और ट्रांसफार्म से भृष्टाचार मुक्त सुशासन देने मे सफल हुए हैं.
उन्होंने वार्ता मे बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए की केंद्र सरकार पिछले 11 वर्षों से जनधन, आधार और मोबाइल से विश्वास से सकारात्मक बदलाव होने से भारत क़ो विश्व मे चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाकर अग्रणी देशों मे लाकर खड़ा कर दिया है. प्रो सिकंदर ने कहा मोदी सरकार की प्रत्येक योजना गरीब कल्याण और वंचित समाज क़ो उचित स्थान और सम्मान से जीवन जीने के लिए समर्पित हैं.
उन्होंने आंकड़ों सहित बताया कि पीएम जनधन योजना से 45 करोड़ से अधिक खाते खोलकर लाभार्थी योजनाओं का सीधा लाभ देने का काम भी मोदी सरकार ने किया है. पीएम गरीब अन्न कल्याण योजना के माध्यम से 80 करोड़ गरीबों क़ो मुफ्त अन्न देने का कार्य कर रही है. 5 करोड़ लोगों क़ो पीएम आवास योजना से आवास देने का कार्य किया. 9 करोड़ किसानो क़ो पीएम किसान सम्मान योजना से लाभ देकर किसानी क़ो संबल बनाने का कार्य किया.
आयुष्मान योजना के माध्यम से इलाज़ से वंचित लोगों क़ो योजना का लाभ देकर आज देश के 24.42करोड़ क़ो ग़रीबी रेखा से बाहर लाने का कार्य किया गया है. वहीं एक देश एक कर के तहत जीएसटी लागू कर आमजन क़ो साफ सुथरा व्यापार करने का अवसर प्रदान किया. वहीं वक़्फ़ क़ो कानूनी दायरे मे लाकर एक देश,एक सामान कानून की परिधि मे लाकर दृढ नेतृत्व का कार्य किया. प्रो सिकंदर ने कहा कि मोदी सरकार के 11 वर्ष विरासत से विकास से भरे रहे हैं.
आज भव्य राम मंदिर का निर्माण होना, सोमनाथ मंदिर क़ो भव्य बनाना, वाराणसी मंदिर, मथुरा मंदिर कॉरिडोर निर्माण की बात हो, महाकाल मंदिर के लिए कॉरिडोर निर्माण ऐसे कार्यक्रम भारत की विरासत क़ो बढ़ाने का कार्य किया. वहीं साथ ही 65 करोड़ श्रद्धांलूओं द्वारा प्रयागराज मे कुम्भ मे शामिल होकर राष्ट्र क़ो विकास देने का कार्य किया है.
प्रो सिकंदर ने बताया कि गत 11 वर्षों मे मोदी सरकार राष्ट्र प्रथम पर आधारित आज सामरिक दृष्टि से भारत का रक्षा निर्यात 34 फीसदी बढ़ा है. अनुच्छेद 370 समाप्त कर जम्मू क़ो भारत का अभिन्न राज्य बनाकर राष्ट्र गौरव क़ो अधिमान दिया है. यही नहीं आज अर्बन नक्सलवाद की गतिविधियों क़ो सैन्य बलों के दम पर देश मे मात्र 11 राज्यों तक सीमित कर दिया है और वर्ष 2026 तक नक्सल मुक्त भारत बनाने की ओर अग्रसर हैं.