Home >>Himachal Pradesh

Una News: पीर निगाहा जा रहे श्रद्धालुओं का टेंपो पलटा, एक श्रद्धालु की मौत; 25 घायल

पंजाब क़े अमृतसर जिले क़े रहने बाले श्रद्धांलुओं माथा टेकने क़े लिए जिला ऊना क़े धार्मिल सथल पीर निगाहा जा रहे थे की पीर निगाहा क़े पास पहुंचते ही श्रद्धांलुओं से भरा छोटा हाथी टेम्पू अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया.

Advertisement
Una News: पीर निगाहा जा रहे श्रद्धालुओं का टेंपो पलटा, एक श्रद्धालु की मौत; 25 घायल
Raj Rani|Updated: Jun 13, 2025, 10:21 AM IST
Share

Una News(राकेश माल्हि): पंजाब के अमृतसर जिले से माथा टेकने के लिए हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीर निगाहा जा रहे श्रद्धालुओं से भरा एक छोटा हाथी (टेंपो) अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. यह हादसा पीर निगाहा के समीप हुआ, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

हादसे में करीब 25 श्रद्धालु घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की मौके पर ही दुखद मौत हो गई। घायलों में महिलाएं, बच्चे और युवा शामिल हैं.

सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और एंबुलेंस सेवा मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल ऊना पहुंचाया गया. गंभीर रूप से घायल दो श्रद्धालुओं को बेहतर इलाज के लिए अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया है.

डॉक्टरों के अनुसार, अस्पताल में करीब 30 श्रद्धालुओं को लाया गया था. एक की मृत्यु हो चुकी है, दो की हालत गंभीर है और बाकी का उपचार जारी है.

प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया था और मामले की जांच की जा रही है.

Read More
{}{}