Una News(राकेश माल्हि): पंजाब के अमृतसर जिले से माथा टेकने के लिए हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीर निगाहा जा रहे श्रद्धालुओं से भरा एक छोटा हाथी (टेंपो) अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. यह हादसा पीर निगाहा के समीप हुआ, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
हादसे में करीब 25 श्रद्धालु घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की मौके पर ही दुखद मौत हो गई। घायलों में महिलाएं, बच्चे और युवा शामिल हैं.
सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और एंबुलेंस सेवा मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल ऊना पहुंचाया गया. गंभीर रूप से घायल दो श्रद्धालुओं को बेहतर इलाज के लिए अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया है.
डॉक्टरों के अनुसार, अस्पताल में करीब 30 श्रद्धालुओं को लाया गया था. एक की मृत्यु हो चुकी है, दो की हालत गंभीर है और बाकी का उपचार जारी है.
प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया था और मामले की जांच की जा रही है.