Una News(राकेश माल्हि): ऊना जिले के कुटलैहड़ क्षेत्र में आयोजित ऐतिहासिक तीन दिवसीय जिला स्तरीय पिपलू मेले का गुरुवार को भव्य आगाज़ हुआ. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने श्री नरसिंह मंदिर में पूजा-अर्चना, झंडारोहण एवं पारंपरिक टमक वादन कर मेले का पूरे विधि-विधान के साथ शुभारंभ किया.
इस अवसर पर स्थानीय विधायक विवेक शर्मा और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मृदु शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहीं. शुभारंभ से पूर्व उपमुख्यमंत्री ने बंगाणा से पिपलू तक आयोजित भव्य शोभायात्रा में भाग लिया. इस वर्ष पहली बार इतने बड़े पैमाने पर आयोजित इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी.
इस अवसर पर शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने पिपलू मेले को राज्य स्तरीय दर्ज प्रदान करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह मेला अपनी प्राचीन परंपराओं के संरक्षण के साथ आगामी वर्षों में और अधिक भव्य स्वरूप में आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पारंपरिक मेलों को संरक्षित एवं अधिसूचित करने के लिए ठोस पहल कर रही है ताकि इनका आयोजन हर वर्ष सुनिश्चित और सुनियोजित रूप में हो सके.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा मेले एवं सांस्कृतिक आयोजनों में स्थानीय हिमाचली कलाकारों को प्राथमिकता देने पर बल है. हर जिले में प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बजट का कम से कम एक तिहाई हिस्सा केवल हिमाचली कलाकारों के लिए ही निर्धारित किया जाए.
इसके साथ ही सरकार पारंपरिक मेलों को अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक सहभागिता का माध्यम बनाने के लिए प्रयासरत है. ताकि देश-विदेश के सांस्कृतिक दल भी भाग लें और सांस्कृतिक आदान प्रदान सुनिश्चित हो.