Home >>Himachal Pradesh

ऊना पुलिस की बड़ी कामयाबी, चोरी के कुछ घंटों ही में चोरी हुए समान सहित चोर गिरफ्तार

ऊना जिला में एक घर में चोरी की वारदात को ऊना पुलिस द्वारा कुछ ही घंटे में सॉल्व किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने घर से चोरी हुए सामान सहित चोर को पकड़ा है.

Advertisement
ऊना पुलिस की बड़ी कामयाबी, चोरी के कुछ घंटों ही में चोरी हुए समान सहित चोर गिरफ्तार
Raj Rani|Updated: Jul 17, 2025, 01:58 PM IST
Share

Una News(राकेश माल्हि): हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में चोरी की एक बड़ी वारदात को ऊना पुलिस ने बेहद तेज़ी से सुलझाते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चोरी गए सभी कीमती सामान और नकदी को भी बरामद कर लिया है.

एडिशनल एसपी ऊना संजीव भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि वीरेन्द्र कुमार पुत्र जीवन कुमार, निवासी वार्ड नंबर-08, गांव व डाकघर बहड़ाला, तहसील व जिला ऊना ने थाना ऊना में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि दिनांक 16 जुलाई 2025 को वह अपनी पत्नी और पुत्र के साथ काम पर गया था. शाम को घर लौटने पर पिछला दरवाज़ा टूटा हुआ मिला और अलमारी का लॉकर भी क्षतिग्रस्त था. लॉकर से सोने-चांदी के गहने और 20,000 रुपये नकद चोरी हो गए थे. चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 8 लाख रुपये आंकी गई है.

मामला दर्ज होने के तुरंत बाद एसपी अमित यादव के निर्देशन में SHO गौरव भारद्वाज की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने CCTV फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर जांच शुरू की. गली में घूमते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान CCTV में हुई, जिससे जांच की दिशा तय हुई.

पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से चोरी हुआ सारा सामान बरामद कर लिया गया है. फिलहाल आरोपी का जिला के सरकारी अस्पताल में पुलिस सुरक्षा में इलाज चल रहा है. इलाज के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

इस सफलता के लिए ऊना पुलिस की सराहना हो रही है, जिसने समय पर कार्रवाई करते हुए चोरी की घटना का समाधान कर लोगों का विश्वास मजबूत किया है.

Read More
{}{}