Una News(राकेश माल्हि): पाकिस्तान द्वारा जम्मू के पहलगाम में की गई आतंकी घटना का मुंहतोड़ जवाब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट करके दिया है. मोदी सरकार द्वारा यह एक बड़ी कार्रवाई की गई है. इसके बाद देशभर में अलर्ट जारी किया गया है. खासकर पंजाब प्रांत की सीमाओं के साथ पाकिस्तान की सीमा पर लगातार चौकसी बढ़ाई जा रही है.
देश में बन रहे संकट के माहौल के बीच में पैरामिलिट्री फोर्स से रिटायर्ड हुए एक्स सिर्विसमैन ने भी एक बार फिर इस माहौल में देश सेवा के लिए खुद को तैयार किया है. जिला प्रशासन के पास पैरामिलिट्री फोर्स से रिटायर हुए एक्स सिर्विसमैन ने संकट के इस दौर में देश सेवा के लिए फिट रहने की बात कही है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कई वर्षों तक पैरामिलिट्री फाॅर्स में रहकर देश की सेवा की है.
ये भी पढ़े- रेडक्रॉस दिवस पर राज्यपाल ने खोली नई प्रयोगशाला, नशा उन्मूलन रैली को दिखाई हरी झंडी
अब रिटायर्ड हो चुके हैं लेकिन उनको जो ट्रेनिंग दी गई है वह आज भी उन्हें याद है और इसलिए वह एक ट्रेड एक्स सोल्जर है. देश में जब संकट का माहोल बन रहा है तो वह भी देश सेवा के लिए तैयार है. इसलिए रिटायर्ड पैरामिलिट्री फोर्स के संगठन के सदस्यों ने इकट्ठे होकर अपना ज्ञापन जिला प्रशासन को सौप है. ताकि जरूरत पड़ने पर उनकी सेवा प्रशासन ले सके. उन्होंने कहा जिला प्रसासन जो भी उन्हें काम सोपगा वह दिल जान से उसे करेंगे.