Home >>Himachal Pradesh

Road Accident: ऊना में तेज रफ्तार कार ने स्कूल जा रहे 11वीं के छात्र को मारी टक्कर, हुई मौत

Road Accident News: ऊना में तेज रफ्तार कार ने छात्र को कुचला. ये अम्ब-ऊना हाईवे पर दुर्घटना हुई. जिसमें छात्र की मौत हो गई. 

Advertisement
Road Accident: ऊना में तेज रफ्तार कार ने स्कूल जा रहे 11वीं के छात्र को मारी टक्कर, हुई मौत
Muskan Chaurasia|Updated: Feb 07, 2024, 02:26 PM IST
Share

Una Road Accident News: हिमाचल प्रदेश के ऊना के अब उपमंडल में आज यानी बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा पेश आया है.  यहां पर तेज रफ्तार कार ने स्कूल जा रहे एक छात्र को कुचल दिया है. जिस कारण छात्र की मौत हो गई है. 

Himachal Weather Update: 123 सालों में तीसरी बार हिमाचल प्रदेश में हुई सबसे कम बारिश!

जानकारी के मुताबिक, अरमान पुत्र बक्शीश सिंह उम्र करीब 16 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 9 गांव ठठ्ठल तहसील अंब जिला ऊना जो कक्षा 11वीं में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुरूडू में पढ़ता था. विद्यालय जाते समय मुकाम राधा स्वामी सत्संग घर नंदपुर के पास गाड़ी नंबर HP-78A-0605 ने टक्कर मार दी. जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल अंब लाया गया. यहां पर छात्र  की मौत हो गई है. ऐसे में ये साफ कहा जा सकता है कि कार की स्पीड कितनी रही होगी. वहीं, स्पीड ज्यादा होने के चलते कार नीचे जाकर खेत में रुकी. वहीं, पुलिस  इस मामले में आगामी कार्यवाही में जुट गई है. 

Rose Day Wishes: रोज़ डे पर अपने पार्टनर को ये शायरी भेजकर, करें प्यार का इजहार

Read More
{}{}