Una News(राकेश माल्हि): एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने तीन नशा तस्करों को हेरोइन की बड़ी खेप के साथ गगरेट क्षेत्र में रंगे हाथ दबोचने में सफलता हासिल की है. पकड़ी गई हेरोइन की मात्रा 121.80 ग्राम है. एएनटीएफ की तहरीर पर गगरेट पुलिस थाना में मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की नार्दन रेंज को यह खुफिया सूचना मिली थी कि हेरोइन की खेप को पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले तस्कर गोपनीय तरीके से हिमाचल प्रदेश तक पहुंचा रहे हैं. सूचना के आधार पर टीम को हिमाचल-पंजाब की सीमा पर निगरानी बढ़ाने को कहा. जब एएनटीएफ की टीम इलाके में गश्त पर थी तो अंबोटा के समीप एक कार पर शक हुआ.
एएनटीएफ की टीम ने यहां दबिश दी तो नशा तस्कर घबरा गए। वे मौका से भाग पाते इससे पहले ही एएनटीएफ की टीम ने उन पर धावा बोल दिया और जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास 121.80 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुआ. हेरोइन की खेप के साथ पकड़े गए आरोपियों की पहचान पवन कुमार निवासी नूरड़ी अड्डा, जिला तरनतारन, हरि सिंह निवासी पलासोर जिला तरनतारन, हरसिमरन जोत निवासी पलासौर जिला तरनतारन के रूप में हुई है.
एसपी राकेश सिंह ने जानकरी देते हूए बताया की मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला गगरेट पुलिस थाना में दर्ज करवा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. नशे का सम्मान कहां बेचा जाना था और इसको लेकर आरोपियों से पूछताछ की जाएगी इनके फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की भी तलाश की जायगी .