Paonta Sahib News(ज्ञान प्रकाश): पांवटा साहिब में स्थानीय पुलिस ने देशद्रोह के आरोपी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ 27 मई को देशद्रोह की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया था. जानकारी मिली है कि पुलिस ने आरोपी को पांवटा साहिब से ही गिरफ्तार किया गया है. यहां बद्रीपुर क्षेत्र में सब्जी की रेडी लगाने वाले सुलेमान नामक व्यक्ति पर आरोप है कि उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखी पोस्ट की थी.
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश भर में पाकिस्तान के जासूसी नेटवर्क से जुड़े लोग और देशद्रोही लोग बेनकाब हुए हैं. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है. यहां सब्जी की रेहडी लगाने वाला एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी भाषा वाली पोस्ट डाली थी. इसके अलावा हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ ही आम जनमानस की भावनाओं को भड़काने वाली भाषा का प्रयोग करते हुए पोस्ट डाली थी. उक्त व्यक्ति उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के बेहट के अब्दुल्ला गढ़ का निवासी बताया जा रहा है.
आरोप है कि इस व्यक्ति ने टूटे हुए जहाज के टुकड़ों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे के साथ पोस्ट डाली थी. इसके अलावा सुलेमान नामक व्यक्ति ले खिलाफ इस संबंध में बद्रीपुर निवासी युवक अविषेक वर्मा ने 27 मई को पांवटा साहिब थाने में मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने युवक की शिकायत पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर आरोपी सुलेमान की धर पकड़ के लिए प्रयास शुरू कर दिए थे. मामले की भनक लगने पर आरोपी पांवटा साहिब से फरार हो गया था.
उधर पुलिस लगातार आरोपी को पकड़ने के प्रयास कर रही थी. इस दौरान 8 जून रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी पांवटा साहिब में आया हुआ है. लिहाजा पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि संभवतः सिरमौर में यह अपनी तरह का पहला मामला है. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ धारा 152 के तहत मामला दर्ज है. उधर, पांवटा थाना प्रभारी देवी सिंह ने बताया कि आरोपी को कल अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी.