मनीष ठाकुर/कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति के तमाम इलाकों में शाम होते ही बर्फबारी का दौर शुरू हो गया. ऐसे में यहां घूमने आए बहुत से टूरिस्ट वाहन बर्फबारी में फिसलते हुए नजर आए. जिस्पा-सीस्सु मार्ग पर अलग-अलग स्थानों पर 250 से ज्यादा वाहन फंस गए. इसके बाद वाहन बर्फ पर फिसलकर टकराने लगे. सीस्सु के पास दो वाहनों की टक्कर में एक पर्यटक की मौत भी हो गई.
पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए टूरिस्ट वाहनों को वापस मनाली की ओर भेजना शुरू कर दिया. करीब 10 बजे तक वाहनों में सवार करीब 450 लोगों को सुरक्षित मनाली की ओर भेज दिया गया, ताकि रात के समय उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. माइनस तापमान में पुलिस के जवान वाहनों को सुरक्षित निकालने में लगे रहे. करीब रात 10 बजे तक बचाव अभियान जारी रहा.
Himachal Pradesh News: पर्यटन राजधानी कांगडा के पौंग बांध से मायूस लौट रहे है पर्यटक
बता दें, मनाली से अटल टनल होकर बहुत से पर्यटक वाहन लाहौल की तरफ घूमने के लिए गए हुए थे. ऐसे में बर्फबारी के चलते पर्यटक वहां भी फिसलने लगे और जहां तहां फंस गए. ऐसे में कुल्लू और लाहौल पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए सुरक्षित सभी पर्यटक वाहनों को वापस मनाली भेज दिया.
जाहिर है कि बर्फबारी होने के चलते सड़क पर ब्लैक आइसिंग का खतरा हो जाता है, जिसके चलते वाहन फिसलते हैं. इसके बाद हादसे होने का भी अंदेशा रहता है, वहीं पुलिस के जवानों का माइनस तापमान और बर्फबारी के बीच भी कार्य करना काबिले तारीफ है.
लाहौल में सीस्सु घूमने आए ईशान ने बताया कि शाम 5 बजे बर्फबारी शुरू हुई और देखते ही देखते बर्फबारी तेज हो गई. ऐसे में यहां सैंकड़ों वाहन फंस गए. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी वाहनों को सुक्षित निकाला और वे भी अब सुरक्षित स्थान पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने इनके लिए पुलिस का आभार भी जताया.
Himachal Pradesh में बर्फबारी के बाद बदला मौसम का मिजाज, यहां हुआ हिमपात
वहीं, स्थानिया निवासी प्रशांत ने बताया कि आज शाम बर्फबारी शुरू हो गई थी. यह बर्फबारी का दौर सोमवार तक रहने वाला है. बर्फबारी के बीच दूर गए लोगों को निकाल लिया गया. एसएचओ जवाला सिंह ने बताया कि जिस्पा में तैनात पुलिस टीम ने करीब 50 वाहनों को सुक्षित निकला, जबकि केलांग और सीस्सु के बीच 150 वाहनों में फंसे हुए करीब 350 लोगों को सुरक्षित मनाली पहुंचाया गया. वहीं कोकसर में 50 से ज्यादा वाहनों में 150 के करीब लोगों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाया गया है.
WATCH LIVE TV