Home >>Himachal Pradesh

Himachal News: शिमला में बर्फ हटाने के लिए पहली बार इस्तेमाल होगा कैल्शियम क्लोराइड, विक्रमादित्य सिंह ने किया उद्घाटन

Vikramaditya Singh News: बर्फ हटाने के लिए शिमला में पहली बार कैल्शियम क्लोराइड इस्तेमाल होगा. लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने उद्घाटन किया. 

Advertisement
Himachal News: शिमला में बर्फ हटाने के लिए पहली बार इस्तेमाल होगा कैल्शियम क्लोराइड, विक्रमादित्य सिंह ने किया उद्घाटन
Muskan Chaurasia|Updated: Jan 10, 2024, 05:05 PM IST
Share

Shimla News: हिमाचल प्रदेश में अभी तक बर्फबारी देखने को नहीं मिली है, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने बर्फबारी होने पर उससे निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. इसी दिशा में मंगलवार को  लोक निर्माण विभाग द्वारा पहली बार शिमला के आरटीओ के पास कैल्शियम क्लोराइड ब्राइन प्लांट स्थापित किया है, जिसका लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शुभारंभ किया.

बता दें, बर्फबारी होने पर सड़कों में कैल्शियम क्लोराइड का छिड़काव किया जाएगा, जिससे बर्फ तुरंत पिघल जाएगी. लोक निर्माण मंत्री लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बर्फबारी के कारण सड़कें बर्फ़ से जाम हो जाती हैं और बर्फ को हटाने के लिए भी काफी पैसे खर्च हो जाते हैं, जिसमें भरष्टाचार भी होता है. 

हिमाचल के कई जिलों के अस्पतालों में मरीजों को हो रही परेशानी, नहीं हो रहे जांच! ये है वजह

इससे निपटने के लिए लोक निर्माण विभाग ने कैल्शियम क्लोराइड ब्राइन का इस्तेमाल करने की योजना बनाई है, जिसके छिड़काव से बर्फ तुरंत पिघलेगी और पैसे की बजत के साथ-साथ भ्रष्टाचार भी खत्म होगा.  शिमला के बाद लोक निर्माण विभाग इस तरह के प्लांट अन्य बर्फबारी वाले स्थानों में भी स्थापित किए जाएंगे. 

शिमला में 16 जनवरी को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मंत्रियों और विधायकों की अहम बैठक, जानें वजह

इसके साथ ही विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, शिमला में बर्फबारी के दौरान कोई दुर्घटना ना हों इसके चलते HPPWD द्वारा पहली बार शिमला में कैल्शियम क्लोराइड और ब्रायन का प्लांट लगाया गया, जिसे पानी के साथ मिश्रण करके सड़कों पर स्प्रे किया जाएगा जो बर्फ को सड़कों और पगडंडियों में पिघलाने का कार्य करेगा. अक्सर बुजुर्ग और बच्चे बर्फ से जमी हुई सड़कों पर चलते हुए गिर कर घायल हो जाते हैं, जिससे सभी का बचाव किया जा सकेगा.

Read More
{}{}