Home >>Himachal Pradesh

विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर लगाया 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' का नारा

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद विक्रमादित्य सिंह का पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख, सोशल मीडिया पर लगाया 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' का नारा.  

Advertisement
विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर लगाया 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' का नारा
Raj Rani|Updated: Apr 26, 2025, 11:45 AM IST
Share

Vikramaditya Singh: श्रीनगर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है. इसी बीच हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस नेता और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए सोशल मीडिया पर 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' का नारा दिया है.

विक्रमादित्य सिंह ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए एक पोस्ट साझा की, जिसमें हरे रंग की पृष्ठभूमि पर लिखा गया है — "पाकिस्तान मुर्दाबाद" और साथ में पाकिस्तान का झंडा भी दर्शाया गया है. उनकी इस पोस्ट को देखते ही देखते हजारों लोगों ने लाइक और शेयर किया है.

विक्रमादित्य सिंह ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- "इतिहास गवाह हैं जब 1971 मैं पाकिस्तान ने भारत पर बुरी नज़र डाली थी तब प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे. देश अब श्री नरेंद्र मोदी पर निगाहे लगा रहा हैं. जय श्री राम"

देश के लोगों में पहलगाम में हुए निर्दोष पर्यटकों पर हमले को लेकर भारी गुस्सा है, और विक्रमादित्य सिंह की यह पोस्ट उस जनभावना को प्रतिबिंबित करती है.

गौरतलब है कि हमले के बाद न केवल जम्मू-कश्मीर बल्कि हिमाचल प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों में भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है.

Read More
{}{}