Home >>Himachal Pradesh

ब्लॉक बदलने पर भड़के 4 पंचायतों के ग्रामीण, बोले– नहीं मानी सरकार तो करेंगे चक्का जाम

हमीरपुर जिला की चार पंचायतों- देई दा नोन, कुठेड़ा, टिब्बी और मझोग सुल्तानी- के ग्रामीणों ने सरकार द्वारा इनका ब्लॉक हमीरपुर से हटाकर सुजानपुर में शामिल करने के फैसले का विरोध किया है.  

Advertisement
ब्लॉक बदलने पर भड़के 4 पंचायतों के ग्रामीण, बोले– नहीं मानी सरकार तो करेंगे चक्का जाम
Raj Rani|Updated: Jul 25, 2025, 01:29 PM IST
Share

Hamirpur News(अरविंदर सिंह): हमीरपुर ज़िला मुख्यालय के साथ लगती चार पंचायतों के लोगों ने अपने ब्लॉक को बदलने के खिलाफ आवाज बुलंद की है. हमीरपुर की देई दा नोन, कुठेड़ा, टिब्बी और मझोग सुल्तानी पंचायत का ब्लॉक हमीरपुर से बदलकर सुजानपुर करने को लेकर इन पंचायतों के लोगों ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ डीसी हमीरपुर को ज्ञापन सौपा और मांग की कि सरकार तुरंत अपने फैसले को रद्द करें ताकि लोगों को राहत मिल सके. प्रतिनिधिमंडल में चारों पंचायतो से आए ग्रामीणों ने चेतावनी भी दी यदि उनका ब्लॉक् स्थानांतरित किया तो लोग सड़कों पर उतरने से भी गुरेज नही करेगी.

पूर्व प्रधान बुध्दि सिंह ने कहा कि हमीरपुर उनके इलाके से मात्र 5 किलोमीटर दूर है जबकि सुजानपुर ब्लॉक करने पर उन्हें 20 किलोमीटर से ज्यादा दूर अपने काम करवाने के लिए जाना पड़ेगा आर्थिक रूप से भी उन्हें काफी नुकसान होगा हमीरपुर उन्हें नजदीक पड़ता है. अगर सरकार ने जल्द उन्हें पहले की तरह ही हमीरपुर ब्लाक में नहीं रखा तो लोग मजबूरन इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और चक्का जाम भी किया जाएगा. 

उन्होंने मांग की कि कुठेडा, टिब्बी देई दा नौनऔर मझोग सुल्तानी के लोगों का ब्लॉक हमीरपुर से ना बदला जाए. उन्होंने बताया कि कुछ ग्रामीणों के द्वारा उनको टौणीदेवी ब्लॉक में स्थानांतरित करने की बात की गई जिसका विरोध सभी लोग कर रहे हैं क्योंकि टौणीदेवी जाने के लिए उन्हें दो बसों को बदल कर जाना पड़ेगा जिससे समय व पैसे की बर्बादी होगी.

ग्राम पंचायत दई दा नोण के उपप्रधान ने बताया कि पंचायत को सुजानपुर की दूरी बहुत अधिक पड़ती है. यह करीब 18 किलोमीटर पड़ता है जबकि हमीरपुर की दूरी करीब छह से सात किलोमीटर पड़ती है. उन्होंने डीसी हमीरपुर से मांग की है कि पंचायत को हमीरपुर विकास खंड में रखा जाए.

Read More
{}{}