Home >>Himachal Pradesh

Bilaspur News: गांव सोई में शराब का ठेका खोलने पर ग्रामीणों ने ठेके के बाहर किया जमकर विरोध प्रदर्शन

Bilaspur News: बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत कोठी के अंतर्गत गांव सोई में खोले गए शराब के ठेके के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने एकजुट होकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया है.

Advertisement
Bilaspur News: गांव सोई में शराब का ठेका खोलने पर ग्रामीणों ने ठेके के बाहर किया जमकर विरोध प्रदर्शन
Ravinder Singh|Updated: Jun 28, 2025, 01:32 PM IST
Share

Bilaspur News: बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत कोठी के अंतर्गत गांव सोई में खोले गए शराब के ठेके के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने एकजुट होकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. वहीं ग्रामीणों ने के इस प्रदर्शन में गांव के युवक मंडल, महिला मंडल तथा अन्य सामाजिक संगठन भी आगे आए और शराब के ठेके के बाहर धरना प्रदर्शन कर ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि आगामी दो दिनों के भीतर यह ठेका बंद नहीं किया गया तो वह क्रमिक अनशन पर बैठेंगे और यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक ठेका पूरी तरह से बंद नहीं किया जाता. वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सोई गांव घुमारवीं बाजार के नजदीक है और वहां जब शराब ठेका खुला है तो महज कुछ ही दूरी पर गांव में दूसरा शराब का ठेका खोलने की क्या जरूरत है.

साथ ही उन्होंने कहा कि उपमंडल अधिकारी घुमारवीं को शराब का ठेका हटाने के लिए पहले भी ज्ञापन सौंपा गया था, बावजूद इसके प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जिस स्थान पर ठेका खोला गया है, वहां से कुछ ही दूरी पर एक शिव मंदिर और एक सरकारी स्कूल भी है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों बच्चे और ग्रामीण आते-जाते हैं.

महिलाओं ने आरोप लगाया कि ठेका खोलकर न केवल गांव की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाई जा रही है, बल्कि बच्चों की सुरक्षा व वातावरण को भी खतरे में डाला जा रहा है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जिस दुकान में शराब का ठेका खोला गया है उस मकान मालिक ने भी जल्द ही यह दुकान खाली नहीं करवाई, तो पूरा गांव उसका सामाजिक बहिष्कार करेगा और कोई भी ग्रामीण उसके साथ किसी प्रकार का संबंध नहीं रखेगा.

यह भी पढ़ें: महिला प्रधान को टेंडर में गड़बडी क़े आरोप में किया सस्पेंड, प्रधान के समर्थन में खड़े हुए गांव क़े लोग

 

Read More
{}{}