Home >>Himachal Pradesh

चंडीगढ़ से मनाली जा रही वोल्वो बस मंडी में पलटी, बस में 35 से 40 पर्यटक सवार

Bus Overturned In Mandi: हादसे के समय बस में 35 से 40 पर्यटक सवार थे. अधिकांश को मामूली चोटें आई हैं और उनका उपचार जोनल हास्पिटल मंडी में चल रहा है.

Advertisement
चंडीगढ़ से मनाली जा रही वोल्वो बस मंडी में पलटी, बस में 35 से 40 पर्यटक सवार
Manpreet Singh|Updated: Apr 13, 2025, 11:20 AM IST
Share

Bus Overturned In Mandi(नितेश सैनी): चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पर्यटकों को लेकर जा रही एक प्राइवेट वोल्वो बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई. यह हादसा मंडी शहर के साथ लगते विंद्रावणी के पास नगर निगम की डंपिंग साइट के पास आज सुबह करीब 4 बजे हुआ. 

मिली जानकारी के अनुसार यह प्राइवेट बस पर्यटकों को लेकर चंडीगढ़ से मनाली की तरफ जा रही थी. जैसे ही बस विंद्रावणी के पास पहुंची तो चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस सड़क पर ही पलट गई. गणीमत यह रही कि यह बस अनियंत्रित होने के बाद नदी की तरफ नहीं गिरी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे के समय बस में 35 से 40 पर्यटक सवार थे. अधिकांश को मामूली चोटें आई हैं और उनका उपचार जोनल हास्पिटल मंडी में चल रहा है. हादसे की सूचना मिलते ही जोनल हास्पिटल मंडी की चार एम्बुलेंस और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सदर थाना पुलिस टीम ने दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच जारी है.

बता दें कि इस हादसे के बाद हाइवे पर यातायात भी प्रभावित हुआ है. बस के पलटने से सड़क का एक हिस्सा यातायात के लिए बंद हो गया है और यहां अब सिर्फ एकतरफा यातायात ही बहाल रखा गया है. एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम को मौके पर तैनात कर दिया गया है ताकि जाम की स्थित उत्पन्न न हो. बता दें कि इन दिनों टूरिस्ट सीजन के चलते रोजाना हजारों वाहन मनाली की तरफ आ-जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मशीनरी की मदद से बस को यहां से जल्द से जल्द हटाने का प्रयास किया जा रहा है.

 

Read More
{}{}