Home >>Himachal Pradesh

ऊना के ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव से घरों में घुसा पानी, मक्की की फसल भी बर्बाद

Himachal Rain: ऊना के ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव से लोगों के घरों में पानी घुस गया है. पानी के कारण लोगों की मक्की की फसल भी बर्बाद हो गई है. फायर ब्रिगेड राहत कार्य में जुटी हुई है.  

Advertisement
ऊना के ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव से घरों में घुसा पानी, मक्की की फसल भी बर्बाद
Raj Rani|Updated: Jul 03, 2025, 11:29 AM IST
Share

Una News(राकेश माल्हि): भारी बरसात हिमाचल प्रदेश पर कहर बरसा रही है. बुधवार देर रात से हो रही भारी बारिश के कारण ऊना के मैदानी क्षेत्रों में जलभराव हो गया है. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्र के कुछ भाग में जलभराव के कारण घरों तक में भी पानी घुस गया और घरों में रखा सामान पानी में मध्य आ गया. जिसके कारण परेशान लोग अपने सामान को बचाने में जुटे दिखाई दिए. 

कई स्थानों पर भारी वाहन तक भी जलभराव के कारण खड़े करने पड़े. जबकि घरों में छोटे वाहन भी जलभराव में फंस गए. यही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में भी जलमग्न हो गए, जिसके कारण मक्की की फसल पूरी तरह से डूबी हुई नजर आई. 

ये भी पढ़ें-: Manali Flash Flood: मनाली में फिर आए फ्लैश फ्लड से अटल टनल का रास्ता बंद

 

आशंका है कि मक्की की फसल का उत्पादन काफी हद तक इस जलभराव के कारण प्रभावित होगा और उत्पादन कम होगा. बहरहाल फायर ब्रिगेड ने बचाव कार्य करते हुए पानी की निकासी में अपनी टीमों को लगाया. कुछ स्थानों पर जेसीबी लगाकर रास्ता बनाया गया और पानी को निकाला गया. 

ये भी पढ़ें-: Himachal Weather: IMD ने हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट किया जारी, ब्यास नदी में भयंकर बाढ़ की आशंका

 

वहीं शहरी क्षेत्र में डंगा गिरने से घरों में जलभराव के साथ साथ भारी मात्रा में मिट्टी भी घरों के अंदर आ गई , जिसे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बाहर निकालने में जुटे रहे. वह स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से पानी की उचित निकासी किए जाने ब नालों की सफाई किए जाने की मांग की है. 

Read More
{}{}