Home >>Himachal Pradesh

Himachal Weather Update: हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी ने दी गर्मी से राहत

Himachal Weather: गुरुवार को भी शिमला, मंडी, कुल्लू और सिरमौर में बारिश और ओलावृष्टि हुई थी. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शुक्रवार को राज्य के आठ जिलों में बारिश, बर्फबारी और तेज अंधड़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
Himachal Weather Update: हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी ने दी गर्मी से राहत
Raj Rani|Updated: Apr 11, 2025, 10:44 AM IST
Share

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को मौसम ने करवट ली. सुबह से ही कई स्थानों पर बारिश शुरू हो गई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. धर्मशाला, शिमला और हमीरपुर समेत कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है.

पिछले कुछ दिनों से बढ़ती गर्मी से परेशान लोगों के लिए यह बारिश सुकून लेकर आई. हमीरपुर में तपती धूप के बाद मौसम ने करवट ली और मध्यम से तेज गति की हवाओं के साथ बारिश हुई. वहीं, चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी में ठंडक काफी बढ़ गई है. किसानों ने इस बारिश को गेहूं की फसल के लिए बेहद लाभकारी बताया है. हाकम चंद, नरेश कुमार, प्रताप चंद समेत कई किसानों ने बताया कि इस समय की बारिश से फसल को नई जान मिली है.

गुरुवार को भी शिमला, मंडी, कुल्लू और सिरमौर में बारिश और ओलावृष्टि हुई थी. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शुक्रवार को राज्य के आठ जिलों में बारिश, बर्फबारी और तेज अंधड़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऊना जिले में हालांकि अब भी बारिश नहीं हुई है, जिससे यहां पारा 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है.

मौसम विभाग के अनुसार, चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में बिजली कड़कने, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. चंबा, कांगड़ा और कुल्लू में अंधड़ चलने का खतरा है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

आगामी पूर्वानुमान:
11 अप्रैल:
चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना, वहीं मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
12 अप्रैल: लाहौल-स्पीति, चंबा, कुल्लू और कांगड़ा के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी व बारिश के आसार हैं.
13 अप्रैल: पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है.

लोगों से अपील की गई है कि मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें और आवश्यक सावधानियां बरतें.

 

Read More
{}{}