Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है. राज्य मौसम विभाग ने शुक्रवार, 18 मई से लेकर 21 मई तक के लिए बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है. इस दौरान राज्य के मध्यम और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, 17 और 18 मई को ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है, जबकि 19 मई से 21 मई तक पूरे हिमाचल में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता .
18 मई को चंबा और कांगड़ा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, वहीं 19 मई को शिमला, सोलन, मंडी, सिरमौर, किन्नौर, बिलासपुर और लाहौल-स्पीति जैसे जिलों के लिए भी अलर्ट घोषित किया गया है. इस दौरान इन क्षेत्रों में आंधी-तूफान, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की आशंका है.
बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई, हालांकि अधिकतर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहा.
तापमान की बात करें तो ऊना 41.8°C के साथ सबसे गर्म स्थान रहा, जबकि लाहौल-स्पीति का ताबो गांव 4.5°C पर सबसे ठंडा रहा. शिमला में अधिकतम तापमान 27.2°C, धर्मशाला में 34°C, मंडी में 37°C, और बिलासपुर में 38.7°C रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और येलो अलर्ट वाले क्षेत्रों में सावधानी बरतने की सलाह दी है. खासतौर पर पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने वालों को मौसम की स्थिति की जानकारी लेकर ही सफर पर निकलने की अपील की गई है.