Home >>Himachal Pradesh

Himachal Weather Update: हिमाचल में अप्रैल में ही मई जैसी गर्मी, कुल्लू-मंडी में लू का अलर्ट

Himachal Weather: 9 अप्रैल से मौसम में बदलाव के संकेत हैं. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 12 अप्रैल तक बारिश की संभावना जताई गई है. 9 अप्रैल को ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बारिश, 10 और 11 अप्रैल को अधिकतर हिस्सों में वर्षा और 12 अप्रैल को फिर से ऊंचे व मध्यवर्ती इलाकों में बारिश के आसार हैं.

Advertisement
Himachal Weather Update: हिमाचल में अप्रैल में ही मई जैसी गर्मी, कुल्लू-मंडी में लू का अलर्ट
Raj Rani|Updated: Apr 07, 2025, 10:54 AM IST
Share

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में अप्रैल के पहले हफ्ते में ही मई जैसी गर्मी महसूस की जा रही है. प्रदेश के कई शहरों में तापमान सामान्य से 8 डिग्री तक अधिक पहुंच गया है. कुल्लू और मंडी जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है. बीते दिन इन क्षेत्रों में गर्म हवाओं का असर भी देखा गया.

किन्नौर के कल्पा में अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 8 डिग्री अधिक है. यह तापमान अप्रैल के रिकॉर्ड 25.2 डिग्री के बेहद करीब है. ऊना में तापमान 36.4 डिग्री, शिमला में 25.5 डिग्री, मनाली में 25.9 डिग्री, भुंतर में 32.8 डिग्री और धर्मशाला में 30.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. प्रदेश के 12 शहरों में पारा 30 डिग्री को पार कर गया है, वहीं औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 3.9 डिग्री अधिक हो गया है.

हालांकि 9 अप्रैल से मौसम में बदलाव के संकेत हैं. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 12 अप्रैल तक बारिश की संभावना जताई गई है. 9 अप्रैल को ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बारिश, 10 और 11 अप्रैल को अधिकतर हिस्सों में वर्षा और 12 अप्रैल को फिर से ऊंचे व मध्यवर्ती इलाकों में बारिश के आसार हैं.

गर्मी और लू से बचाव के लिए डॉक्टरों ने सलाह दी है कि लोग अधिक से अधिक तरल पदार्थ लें, ढीले व सूती कपड़े पहनें, बिना जरूरत धूप में बाहर न निकलें और बाहर निकलते समय सिर को ढकें. हीटवेव के लक्षण जैसे कमजोरी, सिर दर्द, उल्टी, दस्त या चक्कर आने पर तुरंत चिकित्सकीय सलाह लें. ORS का घोल और पानी साथ रखें तथा हल्का व संतुलित भोजन करें.

Read More
{}{}