Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को भी कुछ इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 26 जुलाई से 30 जुलाई तक राज्य के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इससे पहले वीरवार को राजधानी शिमला व सोलन में दोपहर बाद जोरदार बारिश हुई, जबकि मैदानी क्षेत्रों में दिनभर मौसम साफ रहा और तेज धूप खिली.
बारिश से तबाही का दौर जारी
बारिश और भूस्खलन के कारण 274 सड़कें, 56 बिजली ट्रांसफार्मर और 173 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं. चंबा जिले के चुराह क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से दो मवेशियों की मौत हो गई.
वीरवार को शिमला सहित अधिकांश ऊपरी क्षेत्रों में सुबह धूप खिली, लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और तेज बारिश हुई. इसके विपरीत हमीरपुर, ऊना और कांगड़ा जैसे जिलों में दिनभर मौसम साफ रहा.
वीरवार को प्रमुख स्थानों पर दर्ज की गई बारिश (मिमी में):
नगरोटा सूरियां: 55.0
नयना देवी: 32.8
गुलेर: 28.6
नाहन: 28.1
मुरारी देवी: 22.2
कसौली: 18.0
चंबा: 12.0
रोहड़ू व सुजानपुर टिहरा: 10.0
प्रशासन ने शुरू की बहाली की कवायद
वीरवार को धूप निकलने के साथ ही बिजली-पानी और सड़क सेवाएं बहाल करने का काम तेज़ी से शुरू किया गया. कुल्लू जिले में बंजार से गुशैणी मार्ग को तीन दिन बाद छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है, हालांकि हाईवे-305 अब भी बंद है.
मैदानी इलाकों में धूप के साथ बढ़ी गर्मी
हमीरपुर, ऊना और कांगड़ा में दिनभर धूप रहने से तापमान में इज़ाफ़ा हुआ और किसान खेतों में कीटनाशक छिड़काव में जुट गए.
प्रमुख शहरों में अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में):
बिलासपुर: 35.6
ऊना: 34.5
मंडी: 33.6
हमीरपुर: 33.2
कांगड़ा: 32.0
सोलन: 31.0
धर्मशाला: 30.1
चंबा: 29.9
नाहन: 29.1
मनाली: 26.2
शिमला: 24.0