Home >>Himachal Pradesh

Himachal Weather: हिमाचल के 10 जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट, कल 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

Himachal Weather Update: इस वर्ष 20 जून से 27 जुलाई के बीच हिमाचल में औसत से 5 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है. सामान्यत: इस अवधि में 321.2 मिमी बारिश होती है, जबकि इस बार 335.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है.

Advertisement
Himachal Weather: हिमाचल के 10 जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट, कल 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
Updated: Jul 28, 2025, 12:08 PM IST
Share

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक प्रदेश में खराब मौसम की चेतावनी जारी की है. आज लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर शेष 10 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि कल कांगड़ा, मंडी, कुल्लू और शिमला जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है. भारी बारिश के चलते इन क्षेत्रों में फ्लैश फ्लड और भूस्खलन जैसी घटनाओं की आशंका जताई गई है.

कोल डैम से छोड़ा गया पानी, सतलुज का जलस्तर बढ़ा
बिलासपुर जिले में सतलुज नदी पर बने कोल डैम से आज सुबह 6:30 बजे पानी छोड़ा गया, जिससे नदी का जलस्तर 4 से 5 मीटर तक बढ़ गया है. डैम प्रबंधन ने बिलासपुर से लेकर पंजाब के रोपड़ तक लोगों से सतलुज नदी के किनारे न जाने की अपील की है. सतलुज नदी कोल डैम से निकलकर रोपड़ (पंजाब) में प्रवेश करती है और फिर लुधियाना होते हुए हरिके-पत्तन के पास ब्यास नदी में मिल जाती है. यहां से यह भारत-पाकिस्तान सीमा के साथ बहती हुई बहावलपुर के पास चिनाब नदी में विलीन हो जाती है.

30 जुलाई को कुछ राहत की उम्मीद
30 जुलाई को कुल्लू, कांगड़ा और मंडी जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं, जबकि अन्य जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है.

31 जुलाई से मानसून होगा कमजोर
31 जुलाई से प्रदेश में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने की उम्मीद है और अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की संभावना है.

अब तक सामान्य से 5% अधिक बारिश
इस वर्ष 20 जून से 27 जुलाई के बीच हिमाचल में औसत से 5 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है. सामान्यत: इस अवधि में 321.2 मिमी बारिश होती है, जबकि इस बार 335.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है.

जिलावार वर्षा का हाल:
शिमला: सामान्य से 67% अधिक
मंडी: 63% अधिक
बिलासपुर: 23% अधिक
हमीरपुर: 32% अधिक
कुल्लू व सिरमौर: 30-30% अधिक
सोलन: 15% अधिक
ऊना: 21% अधिक

बारिश में पिछड़े जिले:
लाहौल-स्पीति: सामान्य से 77% कम
चंबा: 37% कम
किन्नौर: 17% कम

हिमाचल में भारी बारिश के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है. लोगों से अपील की गई है कि वे नदी किनारों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहें. प्रशासन अलर्ट मोड पर है और मौसम विभाग की ताजा चेतावनियों को देखते हुए सतर्कता बरतने की जरूरत है.

Read More
{}{}