Home >>Himachal Pradesh

विदेश क्यों जाना, जब कुल्लू-मनाली में है रोमांच और सुंदरता का संगम- केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री सुकांत मजूमदार

हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय पर्यटन स्थल कुल्लू-मनाली की खूबसूरत वादियों में इन दिनों जहां सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है, वहीं केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री सुकांत मजूमदार भी प्रकृति की इस अनुपम छटा का आनंद ले रहे हैं.

Advertisement
विदेश क्यों जाना, जब कुल्लू-मनाली में है रोमांच और सुंदरता का संगम- केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री सुकांत मजूमदार
Raj Rani|Updated: May 28, 2025, 01:30 PM IST
Share

Kullu News(मनीष ठाकुर): हिमाचल प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर जहां इन दिनों सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है. तो वहीं केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री सुकांत मजूमदार भी जिला कल्लू की वादियों का आनंद ले रहे हैं. ऐसे में मंगलवार को केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री ने कुल्लू के विभिन्न इलाकों की वादियों का आनंद लिया. तो वहीं बबेली में उन्होंने ब्यास नदी में रिवर राफ्टिंग भी की.

इस दौरान नगर परिषद मनाली के पूर्व अध्यक्ष चमन कपूर, शनाग पंचायत के पूर्व प्रधान वेद राम ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे. केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि हिमाचल की वादियां बहुत सुंदर है. ऐसे में यहां पर हिमाचल का पर्यटन पूरे भारत का बेहतर पर्यटन बन सकता है. वही जो लोग आज प्राकृतिक सौंदर्य का मजा लेने के लिए विदेश का रुख करते हैं. 

उन्हें एक बार हिमाचल की वादियों का भी मजा लेना चाहिए. ताकि उन्हें पता चल सके कि यूरोपीय देशों के मुकाबले भारत का हिमाचल कितना सुंदर है. रिवर राफ्टिंग के दौरान उन्होंने यहां की सुंदरता का भी स्थानीय लोगों और सैलानियों के साथ बखान किया और देश-विदेश की सैलानियों से आग्रह किया कि वे एक बार हिमाचल का रुक अवश्य करें. ताकि उन्हें हिमाचल के साथ-साथ कुल्लू मनाली की सुंदरता को देखने का भी मौका मिल सके. 

वही नगर परिषद मनाली के पूर्व अध्यक्ष चमन कपूर ने बताया कि केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री इन दिनों जिला कुल्लू के दौरे पर है और वह कुल्लू मनाली के साथ-साथ लाहौल घाटी का भी रुख कर रहे हैं. ऐसे में जिला कुल्लू के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी उनके साथ विशेष रूप से चर्चा की जा रही है. ताकि वह केंद्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय के साथ हिमाचल की खूबसूरती की चर्चा करें. जिसके चलते देश-विदेश में हिमाचल के पर्यटन स्थलों का नाम अधिक ऊंचा हो सके.

Read More
{}{}