Home >>Himachal Pradesh

धर्मशाला में पत्नी ने दुल्हन के लिबास में दी बलिदानी पति को अंतिम विदाई, मां ने पहनाया नोटों का हार

Dharamshala News: धर्मशाला के समीपवर्ती ग्राम पंचायत बाघनी में पत्नी ने दुल्हन के लिबास में बलिदानी पति को अंतिम विदाई दी. वहीं, मां ने शहीद बेटे को नोटों का हार पहनाया. 

Advertisement
धर्मशाला में पत्नी ने दुल्हन के लिबास में दी बलिदानी पति को अंतिम विदाई, मां ने पहनाया नोटों का हार
Muskan Chaurasia|Updated: Dec 09, 2024, 08:39 PM IST
Share

Dharamshala News: हिमाचल प्रदेश के विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला के समीपवर्ती ग्राम पंचायत बाघनी के जवान अक्षय कपूर आज पंचतत्व में विलीन हुए. इससे पहले जवान की पार्थिव देह चौथे दिन आज सुबह पैतृक गांव पहुंची. बलिदानी पति की पार्थिव देह के घर पहुंचते ही पत्नी बेसुध हो गई. 

हिमाचल कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष के शासन के खिलाफ बिलासपुर में BJP ने प्रदर्शन किया, ऊना से विधायक धरना में हुए शामिल

वहीं, मां ने नोटों का हार अपने लाडले की पार्थिव देह पर चढ़ाया. अक्षय की बहन सभी से बलिदानी भाई को सेल्यूट करने को कहती रह. इस दौरान हर आंख नम हुई. वहीं पूरा क्षेत्र भारत माता की जय, अक्षय कपूर अमर रहे के नारों से गूंज उठा. वहीं, पार्थिव देह को बड़े भाई ने मुखाग्नि दी. पत्नी ने दुल्हन के लिबास में अपने पति को अंतिम विदाई दी.  पूरे सैनिक सम्मान के साथ मृतक सैनिक का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं, मृतक सैनिक को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.

Himachal News: 11 दिसंबर को CM सुक्खू करेंगे राजीव गांधी ई टैक्सी योजना की शुरुआत- मंत्री हर्षवर्धन चौहान

वहीं विधायक सुधीर शर्मा, कांग्रेस नेता देवेंद्र जग्गी सहित पूर्व विधायक विशाल नैहरिया भी श्रद्धांजलि देने के लिए आए थे. जानकारी के लिए बता दें, कि अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को हृदय घात से सेना जवान अक्षय कपूर(29) का निधन हो गया था. दो माह पहले ही अक्षय की शादी हुई थी. अक्षय के निधन की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार से ही उनके घर में रिश्तेदारों व सगे संबंधियों सहित ग्रामीणों का शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए आने का सिलसिला जारी रहा. रविवार को भी लोगों का तांता लगा रहा. अक्षय अरुणाचल प्रदेश में डोगरा बटालियन में तैनात थे. 

रिपोर्ट- विपिन कुमार, धर्मशाला 

Read More
{}{}