Home >>Himachal Pradesh

महिला प्रधान को टेंडर में गड़बडी क़े आरोप में किया सस्पेंड, प्रधान के समर्थन में खड़े हुए गांव क़े लोग

ऊना जिले की चताड़ा पंचायत की महिला प्रधान को टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप में निलंबित किए जाने के बाद गांव में विरोध के सुर तेज हो गए हैं. पंचायत के कई सदस्यों और ग्रामीणों ने प्रधान के समर्थन में प्रदर्शन किया.

Advertisement
महिला प्रधान को टेंडर में गड़बडी क़े आरोप में किया सस्पेंड, प्रधान के समर्थन में खड़े हुए गांव क़े लोग
Raj Rani|Updated: Jun 27, 2025, 03:45 PM IST
Share

Una News(राकेश माल्हि): हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में ऊना विधानसभा के तहत पंचायत चताड़ा की प्रधान नीलम कुमारी को पंचायत टेंडर क़े मामले में गड़बड़ी क़े तहत पिछले कल निलंबित किए जाने की अधिसूचना जारी किए जाने के बाद गांव के लोगों ने इसका विरोध किया है. गांव के लोग और पंचायत सदस्य इकट्ठे होकर पंचायत प्रधान के साथ खड़े दिखाई दिए. 

पंचायत के कुछ सदस्यों द्वारा प्रधान को निलंबित किए जाने के मामले को लेकर इस्तीफा दिए जाने की बात कही है. पंचायत सदस्य और अन्य लोगों ने इकट्ठे हो कर प्रशासन को इस मामले की उचित जांच किए जाने की मांग की है. गावं की प्रधान ने इस मामले क़ो राजनीतिक साजिश क़े तहत कार्रवाई बताया है. उन्होंने कहा की कोई लाखो या करोड़ो रूपये का मामला होता तो कोई बता भी होती लेकिन महज़ कुश हज़ार रूपये क़े तहत उनपर कार्रवाई की गई है जो बिलकुल गलत है. 

इसका वह और गावं क़े अन्य लोग एक स्वर में विरोध कर रहे हैं. वही गांव के लोगों की माने तो पंचायत प्रधान बहुत ही अच्छी है और अच्छे परिवार से है. उन्हें पैसे की कोई दिकत नहीं है. वह गांव में विकास के लिए खुद अपनी तरफ से भी पैसा खर्च कर रही है. ऐसे में उन पर  इस प्रकार के आरोप लगाकर उन्हें तत्काल निलंबित करना यह ठीक नहीं है. वह इसका विरोध करते हैं और इस मामले की उचित जांच किये जाने की मांग करते है. 

वहीं उन्ना क़े ADC महेंद्र पाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया की चताड़ा गांव का एक प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें ज्ञापन सौंपा है जिसमें चताड़ा गांव की महिला प्रधान को पिछले कल सस्पेंड किए जाने का मामला उन्होंने संज्ञान में लाया है. उन्होंने इस मामले को लेकर इस्तीफा सोपने की बात कही है. उन्होंने इस मामले की उचित जांच किये जाने की मांग की हैं. हमने इस मामले क़ो जांच के लिए पंचायतअधिकारी को ज्ञापन भेज दिया है. 

Read More
{}{}