Una News(राकेश माल्हि): हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले स्थित धार्मिक स्थल पीर निगाह में पुलिस ने एक युवक को देसी कट्टे (पिस्तौल) के साथ गिरफ्तार किया है. यह युवक पंजाब के SBS नगर का रहने वाला है, जिसकी पहचान हरजिन्द्र सिंह पुत्र श्री सरदार हजूरा सिंह, गांव पैली, तहसील बलाचौर के रूप में हुई है.
मामला 17 जुलाई 2025 की रात का है, जब पंजाब से कुछ श्रद्धालु माथा टेकने के लिए पीर निगाह आए थे. शिकायतकर्ता गुरसेवक सिंह ने अपनी बाइक मंदिर के पास खड़ी की थी. इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक युवक उनकी बाइक में चाबी लगाने और हैंडल चेक करने की कोशिश कर रहा है. जब उन्होंने उसे रोका, तो दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई.
हंगामे के दौरान युवक के एक साथी ने पीछे से आकर शिकायतकर्ता और उसके भाई पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए. इसके बाद चारों युवक वहां से बाइक पर भागने लगे. लेकिन शिकायतकर्ता और उसके ममेरे भाई ने बाइक पर पीछे बैठे एक युवक को खींचकर गिरा दिया. इसी युवक ने गुस्से में आकर देसी कट्टा निकालकर धमकाने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने मौके पर ही उसे काबू कर लिया और तुरंत पुलिस को सूचित किया.
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को देसी कट्टे सहित गिरफ्तार कर लिया. उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसे जल्द अदालत में पेश किया जाएगा.
एडिशनल एसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि रिमांड के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि आरोपी किसी अपराधी गिरोह से जुड़ा है या नहीं, और फरार हुए उसके साथियों की पहचान कर उन्हें भी जल्द हिरासत में लिया जाएगा. पुलिस इस पूरे मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.