Home >>Zee PHH Politics

Delhi Election Results 2025: कौन हैं कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी? जानें उनकी शैक्षणिक योग्यता और करियर

Kalkaji Election Result 2025: भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता रमेश बिधूड़ी 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से आगे चल रहे हैं. उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी की दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और कांग्रेस नेता अलका लांबा से है. आइए उनकी शैक्षणिक योग्यता, करियर की जानकारी देखें-  

Advertisement
Delhi Election Results 2025: कौन हैं कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी? जानें उनकी शैक्षणिक योग्यता और करियर
Raj Rani|Updated: Feb 08, 2025, 11:40 AM IST
Share

Delhi Election Results 2025: भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से आप की आतिशी सिंह के खिलाफ़ आगे चल रहे हैं. रमेश बिधूड़ी दिल्ली विश्वविद्यालय से वाणिज्य स्नातक हैं. रमेश बिधूड़ी कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं. वर्तमान में बिधूड़ी आप की आतिशी सिंह से 1,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं.

रमेश बिधूड़ी की शैक्षणिक योग्यता
-रमेश बिधूड़ी ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल, दिल्ली से पूरी की.
-रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह कॉलेज से बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीकॉम) किया.
-बिधूड़ी ने मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई की.

रमेश बिधूड़ी का करियर
-रमेश बिधूड़ी दक्षिण दिल्ली से सांसद हैं और लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं.
-बिधूड़ी पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस समिति के अध्यक्ष हैं.
-वह दिल्ली उच्च न्यायालय में अधिवक्ता हैं.
-बिधूड़ी 1997 से 2003 तक भाजपा के जिला अध्यक्ष तथा 2003 से 2008 तक भाजपा के उपाध्यक्ष रहे.

रमेश बिधूड़ी का प्रारंभिक जीवन
-रमेश बिधूड़ी का जन्म 18 जुलाई 1961 को हुआ था.
-वह तुगलकाबाद के प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखते हैं, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े थे.
-उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल, दिल्ली से की.

Kalkaji Election Result 2025: प्रमुख उम्मीदवार और शैक्षिक योग्यताएं
-आप की आतिशी सिंह की शैक्षणिक योग्यता.
-आतिशी सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा स्प्रिंगडेल्स स्कूल, नई दिल्ली से की है.
-आतिशी ने सेंट स्टीफंस कॉलेज, डीयू से इतिहास में स्नातक की डिग्री प्राप्त की.
-आतिशी ने चेवनिंग स्कॉलरशिप के तहत ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (2003) से इतिहास में मास्टर डिग्री हासिल की.
-आतिशी ने 2005 में ऑक्सफोर्ड के मैग्डलेन कॉलेज में रोड्स स्कॉलर बनकर अपनी शैक्षणिक साख को और बढ़ाया.

अलका लांबा की शैक्षणिक योग्यता
रिपोर्ट्स के अनुसार, अलका लांबा ने 2005 में अतर्रा कॉलेज, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी से मास्टर ऑफ एजुकेशन (एम.एड.) की डिग्री हासिल की और 2003 में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी से एप्लाइड केमिस्ट्री में मास्टर ऑफ साइंस (एम.एससी.) की डिग्री हासिल की.
कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा के रमेश बिधूड़ी उम्मीदवार हैं. फिलहाल बिधूड़ी आप की आतिशी सिंह से 1,000 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.

Read More
{}{}