Gurpreet Gogi News: आम आदमी पार्टी के नेता व लुधियाना पश्चिम से विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की गोली लगने से मौत हो गई. उनके परिवार के सदस्यों और पार्टी के एक शीर्ष पदाधिकारी ने कहा कि उनकी मौत पिस्तौल साफ करने के दौरान गलती से गोली चलने के कारण हुई.
बता दें, गुरप्रीत बस्सी गोगी पहले कांग्रेस में थे बाद में वे साल 2022 में कांग्रेस छोड़ कर 'आप' में शामिल हो गए. उन्होंने उस साल राज्य विधानसभा चुनाव में लुधियाना पश्चिम सीट से दो बार के विधायक भारत भूषण आशु को हराया था. उनकी पत्नी सुखचैन कौर गोगी ने पिछले महीने नगर निगम चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गई थीं.
गोगी ने पिछले साल 'बुड्ढा नाला' कायाकल्प परियोजना की आधारशिला संबंधित विभागों द्वारा परियोजना को पूरा करने में देरी से नाराज होकर तोड़ दी थी. साल 2022 में विधायक बनने से पहले गोगी लुधियाना में दो बार नगर पार्षद रह चुके थे. राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान उन्होंने पंजाब लघु उद्योग एवं निर्यात निगम के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया था.
Una News: फिरौती मांगने वालों की इस तरह करें शिकायत, पुलिस लेगी एक्शन
गोगी 2014 से 2019 तक लुधियाना जिला कांग्रेस (शहरी) के अध्यक्ष भी रहे थे. वह 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान उस वक्त चर्चा में आए थे जब वह स्कूटर पर सवार होकर नामांकन पत्र दाखिल करने गए थे. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता अमरिंदर सिंह ने गोगी के निधन पर शोक व्यक्त किया.
अमरिंदर सिंह ने कहा, 'लुधियाना पश्चिम से विधायक गुरप्रीत गोगी के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ है. उनके परिवार, दोस्तों और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं. वाहेगुरु जी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.' पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भी गोगी के निधन पर दुख व्यक्त किया.
वडिंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'लुधियाना पश्चिम से आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं परिवार के सदस्यों और समर्थकों के साथ हैं. वाहेगुरु जी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, 'आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के असामयिक निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. उनका निधन होना न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि उन अनगिनत लोगों के लिए भी एक बहुत बड़ी व अपूरणीय क्षति है, जिनका उन्होंने विधानसभा में प्रतिनिधित्व किया और समर्पण के साथ सेवा की.
DC और SP शिमला ने सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी
बाजवा ने कहा, 'उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. मैं ईश्वर से उनके परिवार और प्रियजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति और साहस प्रदान करने के लिए प्रार्थना करता हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले. इसके अलावा पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां, शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया, आप सांसद संजीव अरोड़ा और आप विधायक अशोक पराशर ने गोगी के निधन पर शोक जताया.
(भाषा)
WATCH LIVE TV