Home >>Zee PHH Politics

Haryana के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का इस जगह किया जाएगा अंतिम संस्कार, पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कहा...

Om Prakash Chautala News: शुक्रवार सुबह हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का निधन हो गया. ओम प्रकाश चौटाला बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. शुक्रवार को 89 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस ली.     

Advertisement
Haryana के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का इस जगह किया जाएगा अंतिम संस्कार, पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कहा...
Zee News Desk|Updated: Dec 20, 2024, 03:10 PM IST
Share

Om Prakash Chautala News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) चीफ ओमप्रकाश चौटाला का शुक्रवार को निधन हो गया. 89 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस ली. चौटाला बीते कुछ दिनों से बीमारी चल रहे थे.

ओमप्रकाश चौटाला ने प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में भी उन्होंने जिम्मेदारी निभाई थी. चौटाला की पहचान एक कद्दावर नेता के रूप में रही है. उनकी गिनती हरियाणा के प्रभावशाली नेताओं में होती है. साल 2022 में वह 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण करने को लेकर भी काफी चर्चा में रहे थे. बताया जा रहा है कि ओपी चौटाला का पार्थिव शरीर सिरसा स्थित उनके पैतृक गांव में लाया जाएगा. यहां लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसके बाद गांव में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

Kullu व Manali में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए मिल रहे स्पेशल ऑफर

ओम चौटाला के निधन पर केंद्रीय मंत्री व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, 'हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला के निधन का दुखद समाचार मिला. प्रदेश के विकास में उनके अहम योगदान को सदैव याद किया जाएगा. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. ओम शांति!'.

फि‍ल्म 'भेड़िया धसान' का शिमला के संगीतकार ने तैयार किया संगीत

वहीं, ओम चौटाला के निधन पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि ये बहुत दुखद खबर है. ओम प्रकाश चौटाला की बहुत अच्छी भूमिका रही है. उनकी यादाश्त बहुत अच्छी थी, जिसे एक बार मिल लेते थे उसका नाम कभी नहीं भूलते थे.

ओपी चौटाला भारत के पूर्व डिप्टी पीएम देवीलाल के सबसे बड़े बेटे थे. वह पांच बार हरियाणा के सीएम रह चुके थे. साल 1996 में हुए लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने अपनी पार्टी बनाई थी.

(आईएएनएस)

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}