Home >>Punjab

Fazilka Accident: स्कूल वैन की टक्कर से 20 वर्षीय लड़के की मौत; स्कूल वैन ने मारी टक्कर

Fazilka Accident:  फाजिल्का के बॉर्डर रोड पर गांव करनीखेड़ा के नजदीक स्कूल वैन और बाइक में टक्कर होने का मामला सामने आया है. 

Advertisement
Fazilka Accident: स्कूल वैन की टक्कर से 20 वर्षीय लड़के की मौत; स्कूल वैन ने मारी टक्कर
Ravinder Singh|Updated: Nov 20, 2024, 06:38 PM IST
Share

Fazilka Accident: फाजिल्का के बॉर्डर रोड पर गांव करनीखेड़ा के नजदीक स्कूल वैन और बाइक में टक्कर होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस दौरान बाइक सवार 20 वर्षीय लड़के की मौत हो गई है. जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और सूचना पुलिस को देते हुए कार्यवाही की मांग की जा रही है.

लड़के के पारिवारिक सदस्य विजय कुमार ने बताया कि उनका लड़का भूपिंदर कुमार बाइक पर सवार होकर अपनी मौसी को लेने के लिए गांव से फाजिल्का आ रहा था. रास्ते में गांव करनीखेड़ा के नजदीक पेट्रोल पंप के नजदीक निजी स्कूल वैन चालक ने लापरवाही से उसमें टक्कर मार दी.

हादसा इतना भयानक था कि 20 वर्षीय भूपिंदर कुमार की मौत हो गई. हालांकि उनके द्वारा स्कूल वैन चालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जा रही है. बता दे कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जबकि घटना स्थान पर पुलिस पहुंची है.

यह भी पढ़ें: हिमाचल सरकार को फिर से लगा झटका! हिमाचल भवन की नीलामी के बाद अब 18 होटलों पर लगेंगे ताले

पुलिस अधिकारी सतनाम दास का कहना है कि उन्हें सूचना मिलने के बाद वह अस्पताल पहुंचे है. उन्होंने कहा कि पारिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर बनती कार्यवाही की जाएगी. उधर मौके पर हलका विधायक नरेंद्र पाल सवना भी पहुंचे. जिन्होंने इस मामले में कार्यवाही का भरोसा दिया.

यह भी पढ़ें: रणधीर शर्मा ने न्यायालय के पर्यटन निगम के 18 होटल बंद करने के आदेश पर CM सुक्खू पर कसा तंज

 

Read More
{}{}