Home >>Zee PHH

Railway News: त्योहारी सीजन के लिए रेलवे ने बढ़ाई ट्रेनों की संख्या, 7663 स्पेशल ट्रेन सर्विस शुरू

Railway News: हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट वायरल हुईं, जिनमें देखा गया है कि दिवाली और छठ पर्व के लिए अपने-अपने घर जाते लोग ट्रनों में लटकते हुए जा रहे हैं. इन वीडियोज के सामने आने के बाद रेलवे बोर्ड ने ट्रनों की संख्या बढ़ा दी है.   

Advertisement
Railway News: त्योहारी सीजन के लिए रेलवे ने बढ़ाई ट्रेनों की संख्या, 7663 स्पेशल ट्रेन सर्विस शुरू
Zee News Desk|Updated: Nov 06, 2024, 12:43 PM IST
Share

Railway News: रेलवे बोर्ड ने त्योहारी सीजन की भीड़ को देखते हुए 01 अक्टूबर से 30 नवंबर तक 7,663 स्पेशल ट्रेन सर्विस शुरू की हैं, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 73 फीसदी अधिक हैं. बोर्ड ने इसे लेकर एक बयान जारी किया है. दिवाली और छठ पर्व 2024 की भीड़ के लिए कुल 7,663 स्पेशल ट्रेन सर्विस की अधिसूचित जारी की गई है. पिछले साल इस अवधि के दौरान केवल 4,429 ट्रिप्स ही संचालित किए गए थे. 

बयान में कहा गया है कि भारतीय रेलवे ने 24 अक्टूबर से 4 नवंबर तक दिवाली और छठ उत्सव के दौरान 957.24 लाख नॉन सब अर्बन यात्रियों को सफर करवाया, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 923.33 लाख यात्रियों ने यात्रा की थी, जो इस साल 33.91 लाख यात्रियों की वृद्धि दर्शाता है. 4 नवंबर को 1.2 करोड़ से ज्यादा यात्रियों ने इन सेवाओं का लाभ उठाया, जिसमें 19.43 लाख आरक्षित और 1.01 करोड़ से ज्यादा अनारक्षित नॉन सबअर्बन यात्री शामिल थे, जो चालू वर्ष के लिए एक दिन में यात्रियों की सबसे ज्यादा संख्या थी. बयान में कहा गया है कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 3 नवंबर को 207 और 4 नवंबर को 203 स्पेशल ट्रेन चलाई गईं. 

2024 USA Elections: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में किसकी होगी जीत, ट्रंप आगे

रेलवे बोर्ड की ओर से यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब सोशल मीडिया पर ऐसी कई पोस्ट वायरल हो रही हैं, जिनमें ट्रेन में ज्यादा भीड़ देखी जा रही है. कुछ स्टेशन पर यात्री खिड़कियों से कोच में चढ़ते नजर आ रहे हैं. पिछले सप्ताह भारतीय रेलवे ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने और किसी भी घटना से बचने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. 

बयान में कहा गया है, दिवाली और छठ के दौरान पूरे भारत में ट्रेन से यात्रा करना एक चुनौती भरा काम है, लेकिन नवरात्रि और दुर्गा पूजा के दौरान इसी तरह के परिचालन को सफलतापूर्वक प्रबंधित करने के बाद भारतीय रेलवे अब यात्रियों को दिवाली और छठ समारोहों के लिए उनके मूल स्थानों तक पहुंचने में मदद करने के लिए पूरी तरह तैयार है. 

Sharda Sinha Death News: राजकीय सम्मान के साथ होगा शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार

सभी यात्रियों से यह भी आग्रह किया गया है कि अगर उन्हें रेलवे परिसर में कोई संदिग्ध पदार्थ दिखाई दे तो वे हेल्पलाइन 139 और रेल मदद पोर्टल का उपयोग करके रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को सूचित करें. आग के किसी भी खतरे को रोकने के लिए 15 अक्टूबर से सामान की जांच और पार्सल जांच के साथ-साथ पोर्टेबल स्टोव का उपयोग करने वाले विक्रेताओं और हॉकरों की निगरानी भी की जा रही है. 

(आईएएनएस) 

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}