Home >>Zee PHH Religion

Aaj Ka Panchang 9 December 2023: जानें कब तक रहेगी एकादशी तिथि, क्या है आज का पंचांग

Aaj ka Panchang 9 December 2023: हिंदू पचांग को वैदिक पंचांग भी कहा जाता है. पंचांग के माध्यम से ही काल व समय की गणना की जाती है. इसी से पता चलता है कि कब कौन सा व्रत और त्योहार है. 

Advertisement
Aaj Ka Panchang 9 December 2023: जानें कब तक रहेगी एकादशी तिथि, क्या है आज का पंचांग
Zee News Desk|Updated: Dec 11, 2023, 09:49 AM IST
Share

Aaj ka Panchang 9 December 2023: आज 9 दिसंबर को दिन शनिवार और मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की उदया द्वादशी तिथि है. द्वादशी तिथि आज सुबह शुरू हुई है. एकादशी तिथि आज सुबह 6 बजकर 32 मिनट तक थी. बता दें, आज रात 11 बजकर 36 मिनट तक शोभन योग रहेगा. इसके साथ ही आज सुबह 10 बजकर 43 मिनट तक द्विपुष्कर योग रहेगा. इसके साथ ही आज सुबह 10 बजकर 43 मिनट तक चित्रा नक्षत्र रहेगा. 

तिथि: द्वादशी
वार: शनिवार 
पक्ष: कृष्ण 
करण: कौलव
नक्षत्र: स्वाति
योग: शोभन

दुष्ट मुहूर्त- 1:23 से 3:54 तक रहेगा. 
कुलिक- 12:43 से 2:13 तक रहेगा. 
कंटक- 3:52 से 5:41 तक रहेगा. 
राहुकाल- 5:31 से 6:52 तक रहेगा. 
यमघण्ट- 9:42 से 11:31 तक रहेगा. 
यमगंड- 4:21 से 6:18 तक रहेगा.
गुलिक काल- 12:41 से 3:31 तक रहेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता.)

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}