Home >>Zee PHH Religion

Ayodhya Diwali 2024: दीपोत्सव पर अयोध्या ने बनाए दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, जय श्री राम के जयकारों से गूंजी नगरी

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में सरयू नदी के तट पर बुधवार को आठवें दीपोत्सव के अवसर पर दो विश्व रिकॉर्ड बने. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों को दिवाली पर्व की बधाई दी. 

Advertisement
Ayodhya Diwali 2024: दीपोत्सव पर अयोध्या ने बनाए दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, जय श्री राम के जयकारों से गूंजी नगरी
Muskan Chaurasia|Updated: Oct 31, 2024, 10:24 AM IST
Share

Diwali 2024: अयोध्या में सरयू नदी के तट पर बुधवार को आठवें दीपोत्सव के अवसर पर दो विश्व रिकॉर्ड बने. एक साथ सबसे अधिक लोगों द्वारा आरती करने और सबसे अधिक दीये जलाने के दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए गए. पवित्र शहर में सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी सहित 55 घाटों पर दो रिकॉर्ड बनाए गए. जहां 25 लाख से ज़्यादा मिट्टी के दीये एक साथ जलाए गए और 1,121 'वेदाचार्य' (धार्मिक ग्रंथों के शिक्षक) ने एक साथ 'आरती' की.

दीयों की गिनती ड्रोन के जरिए की गई. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के निर्णायक प्रवीण पटेल ने बुधवार शाम को नए रिकॉर्ड की घोषणा की, जहां वे गिनीज कंसल्टेंट निश्चल भरोट के साथ सत्यापन के लिए आए थे. पटेल ने कहा, उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग, अयोध्या जिला प्रशासन और सरयू आरती समिति सबसे अधिक 1,121 लोगों द्वारा आरती करने के लिए ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ के खिताब धारक हैं. आप सभी को बधाई हो. 

दूसरे रिकॉर्ड के बारे में गिनीज निर्णायक दल ने कहा, कुल 25,12,585 दीये जलाकर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग, अयोध्या जिला प्रशासन और डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, सबसे अधिक दीयों के एक साथ प्रज्वलन के लिए नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के खिताब धारक हैं. 

पटेल ने कहा कि वह एक नहीं बल्कि दो ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ खिताबों को सत्यापित करके "बहुत प्रसन्न" हैं - एक साथ सबसे ज़्यादा लोगों द्वारा आरती और दूसरा सबसे अधिक दीयों का प्रज्वलन. उन्होंने कहा कि 'एक साथ सबसे ज़्यादा लोगों द्वारा आरती एक बिल्कुल नया रिकॉर्ड है. जबकि दीयों के प्रज्वलन का मौजूदा रिकॉर्ड 22 लाख 23 हजार 676 (22.23 लाख) दीये का था. 

पटेल ने कहा, "यह महत्वपूर्ण है कि हमारे पास संख्या हो, लेकिन यह भी जरूरी है कि आप दिशा-निर्देशों का पालन करें।" उन्होंने कहा, आपने दोनों रिकॉर्ड के लिए दिशा-निर्देशों का पालन किया है.’’ राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद इस पहले दीपोत्सव पर इस बार उत्तर प्रदेश सरकार ने अनूठी पहल की.  पहली बार 1,121 वेदाचार्यों ने एक साथ सरयू नदी की आरती की.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम सरयू माता (नदी) की आरती की. इस मौके पर 1,121 वेदाचार्य एक ही रंग के परिधान में एक स्वर में आरती करते रहे. बाद में जारी एक बयान के मुताबिक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधियों ने उत्तर प्रदेश सरकार के इस 'भव्य दीपोत्सव' को देखा और अंततः एक साथ एक स्थान पर इतनी बड़ी संख्या में दीप प्रज्ज्वलन को विश्व कीर्तिमान का दर्जा दिया.

दीप प्रज्वलन का नियत समय शुरू होते ही 'श्री राम जय राम जय जय राम' के जयघोष के साथ एक-एक कर 25 लाख 12 हजार 585 दीप जलाए गए. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधियों द्वारा कीर्तिमान रचने की घोषणा के साथ ही पूरी अयोध्या 'जय श्री राम' के उद्घोष से गुंजायमान हो उठी. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि की ओर से ड्रोन की गणना के उपरांत यह जानकारी दी गई. 

इससे पहले विगत वर्ष भी दीप प्रज्ज्वजन का कीर्तिमान रचा गया था. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से प्रमाण पत्र सौंपे जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समूची अयोध्या, प्रदेशवासियों व देशवासियों का अभिवादन किया. इस अविस्मरणीय, अद्भुत उपलब्धि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को शुभकामनाएं दीं. वर्ष 2017 में दीपोत्सव के सृजनकर्ता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फिर हर दिल में उतर गए. 

अयोध्या से अपनी गोरक्षपीठ के प्रगाढ़ रिश्तों को मूर्त रूप देते हुए मुख्यमंत्री ने इसे अनवरत जारी रखा. योगी के पहले और दूसरे कार्यकाल में दीपोत्सव का यह आयोजन समृद्ध से समृद्ध तम होता रहा. बयान के मुताबिक, 2017 में अयोध्या में 1.71 लाख, 2018 में 3.01 लाख, 2019 में 4.04 लाख, 2020 में 6.06 लाख व 2021 में 9.41 लाख, 2022 में 15.76 लाख, 2023में 22.23 लाख दीप प्रज्वलित कर रिकॉर्ड बना.

इस बार 25.12 लाख से अधिक दीप प्रज्वलित किए गए. योगी सरकार में हर वर्ष बढ़ते दीपों के साथ प्रदेश व देश की समृद्धि बढ़ती गई. आरती से पहले मुख्यमंत्री ने सरयू की पूजा-अर्चना भी की.  इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आदि मौजूद रहे. 

रिपोर्ट- भाषा

 

Read More
{}{}