Home >>Zee PHH Religion

Hariyali Teej 2024: मनचाहे वर के लिए युवतियां भी रखती हैं हरियाली तीज का व्रत

Hariyali Teej 2024: हिंदू धर्म में हरियाली तीज के व्रत का विशेष महत्व माना गया है. कहा जाता है कि जो महिलाएं इस व्रत को रखती हैं उन्हें अखंड सौभाग्य का फल प्राप्त होता है.

Advertisement
Hariyali Teej 2024: मनचाहे वर के लिए युवतियां भी रखती हैं हरियाली तीज का व्रत
Poonam |Updated: Aug 06, 2024, 04:31 PM IST
Share

Hariyali Teej 2024: हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली तृतीया तिथि का विशेष महत्व होता है. इस तृतीया तिथि को हरियाली तीज कहा जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं व्रत करती हैं. इसके साथ ही सभी व्रती लाल या हरे रंग की साड़ी पहनकर 16 श्रृगांर किए झूला भी झूलती हैं. उत्तर भारत में इस तीज को मनाने की खास परंपरा है. इस दिन महिलाएं व्रत रखकर मामा पार्वती और भगवान शिव की विशेष पूजा करती हैं. 

कब रखा जाएगा हरियाली तीज का व्रत
बता दें, इस साल हरियाली तीज 7 अगस्त बुधवार को है. हिंदू वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 6 अगस्त देर शाम 7 बजकर 53 मिनट से शुरू होगी जो अगले दिन रात 10 बजे तक रहेगी. ऐसे में हरियाली तीज का व्रत भी 7 अगस्त को ही रखा जाएगा.  

युवतियां भी रखती हैं हरियाली तीज का व्रत
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हरियाली तीज व्रत और पूजा का अखंड सौभाग्य का फल प्राप्त होता है. कहा जाता है कि जो कुंवारी लड़कियां मनचाहा वर चाहती हैं वे भी यह व्रत रख सकती हैं. 

यह पूजा सामाग्री
हरियाली तीज की पूजा सामाग्री में सुहागिन का श्रृंगार, कलश, नारियल, पीला वस्त्र, कच्चा सूत, भांग, बेलपत्र, घी, अबीर, शहद, पंचामृत, सिंदूर, हरी चूड़ियां, कपूर, लकड़ी की चौकी, हरियाली तीज की व्रत कथा, केला का पत्ता, जटवाला, अक्षत, धतूरा, शमी के पत्ते, पान, दूर्वा, सुपारी, श्रीफल, गंगा जल और दही होता है.  

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}